इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र के विषय विशेषज्ञों ने
आपत्ति निस्तारण में फिर गलती स्वीकारी है। संस्कृत विषय के बाद अब विज्ञान
की लिखित परीक्षा के परिणाम में उलटफेर हुआ है, पहले साक्षात्कार के लिए
559 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो रहे थे लेकिन, संशोधित रिजल्ट से यह संख्या बढ़कर
682 हो गई है।
चयन बोर्ड ने नए सफल 123 अभ्यर्थियों का अनुक्रमांक भी
वेबसाइट पर अपलोड किया है। वह अब आठ जून को होने वाले साक्षात्कार में
प्रतिभाग करेंगे। चयन बोर्ड ने टीजीटी 2011 विज्ञान विषय की लिखित परीक्षा
17 जून, 2016 को कराई थी। इसकी आंसर शीट वेबसाइट पर 30 जनवरी, 2017 को जारी
हुई। संशोधित परीक्षा परिणाम 18 जुलाई, 2017 को जारी किया गया। इसके बाद
एक अभ्यर्थी ने संशोधित उत्तरकुंजी पर 26 जुलाई, 2017 को आपत्ति भेजी।
उसमें कहा गया कि प्रश्न पुस्तिका सीरीज ‘बी’ के 125वें प्रश्न का उत्तर
‘सी’ माना गया है, जो गलत है, जबकि बुकलेट सीरीज ‘ए’ का 30, ‘सी’ का 95 और
‘डी’ का 65 प्रश्न वही है जिसका उत्तर ‘बी’ माना गया है। इसमें ‘बी’ ही सही
है। बोर्ड के संज्ञान में यह भी आया कि सीरीज ‘ए’ के प्रश्न संख्या 58,
‘बी’ का 28, ‘सी’ का 123 व ‘डी’ का प्रश्न संख्या 93 का उत्तर भी ‘बी’ था,
किंतु सीरीज ‘डी’ में उत्तर ‘डी’ अंकित हो गया है।
0 Comments