इलाहाबाद। 10वीं एवं 12वीं के परीक्षार्थियों की कॉपियों के मूल्यांकन में
गड़बड़ी करने वाले शिक्षकों के खिलाफ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद
(सीबीएसई) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत देश भर में 130 शिक्षक
चिह्नित किए गए हैं। इनमेें इलाहाबाद रीजन के भी 11 शिक्षक शामिल हैं।
सूत्रों
के मुताबिक इन शिक्षकों पर बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य
के दौरान गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप है। यहां तक कि अलग-अलग प्रश्नों
के लिए दिए गए अंकों को जोड़ने में भी गलतियां की गईं। इसका खुलासा तब हुआ,
जब पुनर्मूल्यांकन के दौरान कुछ परीक्षार्थियों के 50 से 55 नंबर तक बढ़
गए। तब सामने आया कि मूल्यांकन के दौरान परीक्षकों ने गंभीर लापरवाही बरती।
बता दें कि इस साल मई के अंतिम सप्ताह में सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं के
परिणाम जारी किए थे। हालांकि, जो छात्र खुद को मिले नंबरों से संतुष्ट नहीं
थे, उनको पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने का मौका दिया गया था। लापरवाही
बरतने के आरोप में जो चिह्नित किए गए हैं, उनमें सबसे ज्यादा 45 शिक्षक
पटना रीजन के हैं। देहरादून के भी 27 ऐसे शिक्षक चिह्नित किए गए हैं। इनके
खिलाफ कार्रवाई के लिए रीजनल कार्यालय की ओर से स्कूलों को पत्र भी जारी कर
दिया गया है। इसमें निलंबन तक की कार्रवाई शामिल है। हालांकि, इस बारे में
इलाहाबाद क्षेत्रीय अधिकारी के पीए बृजेश मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने
ऐसी किसी कार्रवाई की जानकारी से इंकार कर दिया।
0 تعليقات