- शुरू नहीं पदोन्नति तो कोर्ट जाएंगे परिषदीय शिक्षक, टीईटी पास शिक्षकों ने जताई नाराजगी बोले- कोर्ट ने बिना टेट पास पर लगाई रोक पर अफसरों ने रोकी पूरी प्रकिया
- शिक्षक भर्ती में आवेदन से सैकड़ों अभ्यर्थी वंचित, आवेदन तिथि बढ़ाने के लिए UPPSC में प्रतियोगियों ने किया प्रदर्शन
- LT GRADE: एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में हर एक सीट पर कड़ा मुकाबला, शिक्षक बनने के लिए युवाओं में बढ़ा रुझान
- UPPSC Recruitment 2018: टीचर के 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन, सैलरी 35 हजार
- 2021 से पीएचडी डिग्री होने पर ही मिलेगा टीचर्स को प्रमोशन, कम होगा नेट एग्जाम का महत्व
बेसिक शिक्षा विभाग में करीब 12 हजार शिक्षकों के तबादले किए गए हें। इसके चलते कई जगह ऐसी स्थिति हो गई है कि कुछ स्कूल शिक्षक विहीन या एकल हो गए हैं। नए सत्र में कोई स्कूल शिक्षक विहीन या एकल शिक्षक के भरोसे न रहे, इसके लिए जल्द ही जिलों में समायोजन किए जाएंगे। बैठक में सभी स्कूलों में 'बुक बैंक' बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं। सरकार आठवीं तक के बच्चों को नि:शुल्क किताबे उपलब्ध कराती हैं। अब बच्चा जो भी क्लास उत्तीर्ण करेगा उसकी किताबें स्कूल जमा करा लेगा। इसका उपयोग उसा क्लास में आने वाला दूसरा बच्चा कर सकेगा।
एस्पिरेशनल जिलों में कम करेंगे ड्रॉपआउट : प्रदेश के आठ जिले जो केंद्र सरकार की एस्पिरेशनल जिलों में शामिल हैं, वहां ड्रॉपआउट घटाने पर विशेष जोर होगा। यहां पर पांचवी और आठवीं में पढ़ने वाले छात्रों की सूची बनाई जाएगी। शिक्षक सूची से मिलान करेंगे कि पांचवी या आठवीं पास करने के बाद उसने दाखिला लिया कि नहीं। जो प्रवेश नहीं ले रहे हैं उनके अभिभावकों से मिलकर इसके लिए काउंसलिंग की जाएगी और आगे बढ़ाई के लिए जागरूक किया जाएगा।
0 تعليقات