Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

परिषदीय विद्यालयों में तैनात गुरुजी को अब समय से आधे घंटे पहले पहुंचना होगा स्कूल

महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में तैनात गुरुजी को सोमवार से आधे घंटे पहले ही विद्यालय पहुंचना होगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने समस्त शिक्षकों को साढ़े सात बजे तक विद्यालय पहुंचने का निर्देश दिया है।
निर्देशों का अनुपालन न करने वाले शिक्षकों व पर्यवेक्षण न करने वाले जिम्मेदारों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाई तय है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निर्देशित किया है कि दो जुलाई से प्रारंभ होने वाले विद्यालय के खुलने से पूर्व शौचालय, विद्यालय व परिसर की साफ-सफाई, पठन-पाठन संबंधी आवश्यक सामग्री आदि की तैयारी पूरी करा लें। प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक तथा एनपीआरसी के समन्वयक उपरोक्त अनुपालन सुनिश्चित कराने की दिशा में कार्य करें। शिक्षक-शिक्षिकाएं दो जुलाई से नियमित रूप से आधे घंटे पूर्व विद्यालय में पहुंचना सुनिश्चित करें। इस कार्य में शिथिलता व लापरवाही मिलने पर दोषियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। जुलाई से प्रारंभ होने वाली कक्षाओं का नियमित संचालन हो तथा सभी अपने दायित्वों व कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी से पालन करें।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts