आगरा: शिक्षक भर्ती घोटाला उजागर होने के बाद से मथुरा के शिक्षक सवालों के घेरे में है। उन्हें अन्य जिलों में संदेह की नजरों से देखा जा रहा है। अंतरजनपदीय तबादला प्रक्रिया के तहत मथुरा से आए एक शिक्षक को बीएसए ज्वाइनिंग कराने में कतरा रहे हैं।
1 मथुरा के शिक्षक भर्ती घोटाले से अन्य जिले के अफसर सतर्क हो गए हैं। मथुरा से अन्य जिलों में स्थानांतरित होकर पहुंचे शिक्षकों को इसके चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आगरा में भी तीन शिक्षक मथुरा से आए हैं, जिनमें से दो शिक्षकों को काउंसिलिंग के बाद ज्वाइनिंग करा दी गई है। लेकिन एक शिक्षक का नियुक्ति पत्र फर्जी होने का संदेह है। बताया जाता है कि उक्त शिक्षक के नियुक्ति पत्र पर डिस्पेच नंबर काटकर दोबारा लिखा हुआ है। नाम पैन से लिखा हुआ था, जबकि यह कंप्यूटराइज्ड होना चाहिए। शिक्षक नियुक्ति पत्र में की गई छेड़छाड़ के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसलिए अफसरों के कदम ठिठक गए।
0 تعليقات