1 मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा रिट संख्या--7300/2018,में पारित
आदेश/निर्देश के आधार पर रुपया 38878/ 12,माह 62,वर्ष तक करके समस्त
शिक्षामित्रों को पैराटीचर के पद पर नियमित करते हुए स्थायित्व प्रदान
करें।
- टीम संघ सुप्रीम कोर्ट अपडेट दिनांक 27 जून 2018: टीईटी 2011 बीएड-2012 प्रकरण
- शिक्षक भर्ती से जुड़े विभिन्न मामलों की हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाईयों की आगामी डेट
- सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में बेसिक शिक्षक, एनसीटीई को सौंपा ज्ञापन, इलाहाबाद उच्च न्यायालय की डबल बेंच के फैसले से प्रभावित शिक्षकों का मामला
- अंतर्जनपदीय तबादले में आए शिक्षकों को स्कूल आवंटन 4 व 5 जुलाई को,नियुक्ति क्रमांक से होगा विद्यालय आवंटन
- फर्जी शिक्षकों के कूटरचित दस्तावेजों की कराई गई फाइलिंग, शिक्षक भर्ती घोटाले के राजफाश में मददगार होंगे ये सुबूत
2--दिनाँक-29/05/2018,को मध्यप्रदेश की सरकार जिस तरह से 2.35,लाख संविदा
शिक्षकों का समायोजन/संविलियन करने का निर्णय लिया है, और 1.85 हजार संविदा
कर्मचारियों को 62,वर्ष तक की सेवा के साथ अन्य विभाग की तरह सभी लाभ देने
का निर्णय किया है उसी प्रकार से up,सरकार भी शिक्षामित्रों को इस तरह से
लाभ दे सकती है,/और इस पर निर्णय भी लेना चाहिए।
3- समस्त शिक्षामित्रों को प्राथमिक विद्यालयों में अतिरिक्त संवर्ग/गैर शैक्षणिक संवर्ग सृजित कर स्थायी रूप से समायोजित कर दिया जाये।
4--124000 स्नातक शिक्षामित्र पैरा टीचर की श्रेणी में आते है।.
Rte.act.2009 के तहत प्रशिक्षित अध्यापकों का ही चयन प्रा0वि0 में कराया गया था, जिसमे शिक्षामित्रों को 58000+66000=124000 अपग्रेड/पैरा टीचर को प्रशिक्षित दो वर्षीय दूरस्थ बी0टी0सी0(डी0ईएल0ई डी0)माध्यम से दिया गया.
Rte.act.2009 के तहत प्रशिक्षित अध्यापकों का ही चयन प्रा0वि0 में कराया गया था, जिसमे शिक्षामित्रों को 58000+66000=124000 अपग्रेड/पैरा टीचर को प्रशिक्षित दो वर्षीय दूरस्थ बी0टी0सी0(डी0ईएल0ई डी0)माध्यम से दिया गया.
(2209/79-05-2011-282-98,शासनादेश अनिल संत द्वारा(सचिव) 124000,अपग्रेड
पैरा टीचर को MHRD व् ncte.दिनाँक-05-03-2015,को आदेश संख्या एफ-
48-8-2013/ncte. एफ-61-7/2010,ncte./एम &एस लेटर न0-30607918/2015,से
टेट(tet)से छूट दी गयी है।_
_................इसलिये 124000 upgrade teacher(para teacher) को नियमित करते हुये assistant teacher की तरह कार्य लिया जाये और assistant teacher
के समान regular वेतन भुगतान किया जाये....।
_................इसलिये 124000 upgrade teacher(para teacher) को नियमित करते हुये assistant teacher की तरह कार्य लिया जाये और assistant teacher
के समान regular वेतन भुगतान किया जाये....।
5----असमायोजित शि0 मि0/समस्त समायोजित अध्यापक (शिक्षामित्रों)को समान
कार्य समान वेतन के आधार पर वेतन लागू किया जाये 62,वर्ष की सेवा/12 माह
हेतु नियमावली बनाकर नियमित किया जाये...।
नोट:-- इसमे जो भी बिन्दु हैं, अगर आप के पास इन सभी बिन्दुओं के
शासनादेश,आदेश/निर्देश उपलब्ध हो तो उसकी छाया प्रति नीचे जरूर संलग्न
करें....।
♂...इन बिदुओं पर अगर राज्य सरकार निर्णय लेती है,तो सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना नही होगी।
- धरने पे बैठे शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्थायी हल निकालने की मांग की, साथ ही 1.70 लाख शिक्षामित्रों के भविष्य के साथ न्याय करने को पीएम मोदी को लिखा पत्र
- सरकारी स्कूलों में भर्ती नवनियुक्त बीएड-बीटीसी अध्यापकों का रोका वेतन
- सीएम ने शिक्षामित्रों को बुलाया, मदद का आश्वासन, 2 मिनट की हुई वार्ता
- शिक्षामित्रों को सीएम से मिला आश्वासन, पर जारी रहेगा धरना
- जालौन : वर्ष 2004 से अब तक नियुक्त समस्त परिषदीय शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन कराने एवं आख्या उपलब्ध कराने का आदेश जारी, आदेश देखें
- धरनारत शिक्षा मित्रों को बुलाकर मिले मुख्यमंत्री, 2 मिनट की यह वार्ता
- अंतर्जनपदीय तबादले में नियम कर दिए दरकिनार, लगे यह आरोप
0 تعليقات