Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पीसीएस मेंस 2017: सा. हिंदी, निबंध के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र हुए अपलोड

दूसरे दिन की निरस्त हुई सामान्य हंिदूी व निबंध विषय की पुनर्परीक्षा इलाहाबाद और लखनऊ के सभी 28 केंद्रों पर कराई जाएगी। हालांकि इलाहाबाद के तीन परीक्षा केंद्रों में बदलाव किए गए हैं। इनमें जिस केंद्र राजकीय इंटर कालेज में प्रश्न पत्र गलत बांटे गए थे वहां पंजीकृत रहे अभ्यर्थियों को इस बार सेंट एंथोनी गल्र्स इंटर कालेज आवंटित किया गया है।
अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग ने शुक्रवार से अपने अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड कर दिए। 1यूपीपीएससी की ओर से , में सामान्य हंिदूी और निबंध की पुनर्परीक्षा सात जुलाई को घोषित की जा चुकी है। इस विषय के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी आयोग ने वेबसाइट पर जारी कर दिए। लखनऊ में तो परीक्षा केंद्र पूर्ववत रखे गए हैं जबकि इलाहाबाद में तीन परीक्षा केंद्रों में बदलाव करते हुए आयोग ने सेंट एंथोनी गल्र्स इंटर कालेज, हमीदिया गल्स इंटर कालेज और डीएवी इंटर कालेज को नए केंद्र के रूप में रखा है। इन केंद्रों पर सीटिंग प्लान तैयार किया जाने लगा है जबकि सीसीटीवी कैमरे भी सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग के सचिव जगदीश ने कहा है कि दोनों विषयों सामान्य हंिदूी और निबंध के प्रश्न पत्र बदल दिए गए हैं। छह जुलाई तक मुख्य परीक्षा की पूर्व निर्धारित तारीखें हैं, सात जुलाई को पुनर्परीक्षा भी कड़ी निगरानी और सतर्कता के बीच कराई जाएगी। गौरतलब है कि 19 जून को प्रथम पाली में सामान्य हंिदूी की परीक्षा थी और दूसरी पाली में निबंध की, लेकिन राजकीय इंटर कालेज इलाहाबाद में परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों को प्रथम पाली में ही निबंध के पेपर बांट दिए गए थे जिसके बाद अभ्यर्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर हंगामा किया था और आयोग ने परिस्थितियों को देखते हुए उक्त दिन दोनों विषयों की परीक्षाएं निरस्त कर दी थी।’>>हमीदिया गल्स इंटर कालेज और डीएवी इंटर कालेज भी नए केंद्रों में शामिल1’>>सीटिंग प्लान करें तैयार और सीसीटीवी कैमरे को भी सक्रिय रखने के निर्देश

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts