एनबीटी, लखनऊ: अपग्रेडेड शिक्षकों की बहाली को लेकर सोमवार से आम शिक्षक
शिक्षा शिक्षामित्र असोसिएशन का आमरण अनशन शुरू हो गया। शिक्षामित्र
असोसिएशन का धरना प्रदर्शन 18 मई से चल रहा है। धरने पर बैठे दिव्यांग
लवलेश और प्रमोद ने मंगलवार 12 बजे तक का वक्त दिया है।
उन्होंने कहा अगर
सरकार का सकारात्मक रुख नहीं दिखाया तो आत्मदाह करने को विवश होंगे। दूसरी
ओर सोमवार को अनशन पर बैठे देवरिया से प्रभाकर द्विवेदी और रायबरेली सुनील
मिश्रा की हालत बिगड़ने पर उन्हें लोक बंधु अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
ऐसा दूसरा मौका है जब अनशनकारियों की हालत बिगड़ी है और उन्हें अस्पताल
में भर्ती करवाना पड़ा है।
असोसिएशन
की अध्यक्षा उमा देवी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की मांग है कि 124000
पैरा टीचर को अपग्रेड करते हुए शिक्षा अधिकार अधिनियम कानून के तहत पूर्ण
शिक्षक का दर्जा एवं उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा नियमावली के अनुसार पूर्ण
शिक्षक का वेतनमान दिया जाए।
0 تعليقات