कांग्रेस ने सरकार को शिक्षिका उत्तरा बहुगुणा का निलंबन आदेश तत्काल वापस लेने की मांग की है।.
शुक्रवार को राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि आज ही उन्होंने जनता दरबार की कार्यवाही के पूरे वीडियो देखे हैं।
इसमें तो साफ साबित हो रहा है कि शिक्षिका ने अपनी बात को पूरी विनम्रता के साथ रखा था। मुख्यमंत्री ही संयम खो बैठे। सरकार को चाहिए कि जिस प्रकार भाजपा के नेता, मंत्री और विधायकों की पत्नियों और रिश्तेदारों के नियम कानून तोड़कर दुर्गम से सुगम में तबादले किए हैं, उसी प्रकार इस विधवा शिक्षिका का भी तबादला किया जाए। प्रीतम ने चेतावनी दी कि अब यदि सरकार ने शिक्षिका का निलंबन तत्काल वापस न लिया तो शनिवार को कांग्रेस प्रदेश में मुख्यमंत्री के पुतले फूंककर प्रदर्शन करेगी। .
0 تعليقات