Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूनिफार्म वितरण की प्रक्रिया जानेगी एसएमसी, जिम्मेदारों को प्रशिक्षित किया जाएगा

महराजगंज: राजकीय, परिषदीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को दो सेट में उपलब्ध कराए जाने वाले निश्शुल्क यूनिफार्म की प्रक्रिया के बारे में विद्यालय प्रबंध समिति (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) के जिम्मेदारों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
प्रशिक्षण के माध्यम से समिति के जिम्मेदारों को प्रशासनिक व वित्तीय जानकारी देने के लिए अधिकारियों की तैनाती करते हुए आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।1समिति के जिम्मेदारों को दो एवं तीन जुलाई को प्रशिक्षित किया जाना है। दो जुलाई को सदर, मिठौरा, निचलौल, परतावल, धानी व लक्ष्मीपुर तथा तीन जुलाई को सिसवा, घुघली, पनियरा, फरेंदा, बृजमनगंज व नौतनवा ब्लाक में स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र पर विद्यालय प्रबंध समिति के जिम्मेदारों को प्रशिक्षित किया जाएगा। मंशा है कि निश्शुल्क यूनिफार्म वितरण से संबंधित प्रक्रिया, वित्तीय व प्रशासनिक नियमों के बारे में उन्हें अवगत करा दिया जाए, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts