Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अवकाश के बाद खुले स्कूल शैक्षिक गतिवधियां हुईं शुरु

इलाहाबाद : केंद्रीय विद्यालय एवं विद्या भारती से जुड़े विद्यालय सोमवार को ग्रीष्मकालीन सत्र के बाद खुल गए। विद्यालयों में सुबह समय पर प्रार्थनासभा कर पठन-पाठन शुरू हुआ। छात्र छात्रएं समय से विद्यालय पहुंचकर शैक्षिक गतिविधियों में शामिल हुए।
1केंद्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट में शुरूआत में सभी बच्चों ओर शिक्षक-कर्मचारियों को कम से कम दो पुस्तकें पढ़ने की प्रतिज्ञा दिलाई गईं। प्रार्थनासभा में प्रधानाचार्या डॉ. शालिनी दीक्षित ने कहा कि पुस्तकें जिंदगी बदलने का सबसे कारगर हथियार हैं। इनके पढ़ने हम संस्कारवान बनते हैं। इसी क्रम में रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में सुबह प्रात:कालीन वंदना के साथ शैक्षिक गतिविधियां शुरू हुईं। प्रधानाचार्य रामजी सिंह तथा एनआइओएस के क्षेत्रीय निदेशक वी. सतीश ने सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर दीप प्रज्ज्वलन किया। प्रधानाचार्य ने वर्षभर चलने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। ज्वाला देवी सरस्वती इंटर कॉलेज रसूलाबाद में बच्चों ने कागज पर चित्रकला के रंग बिखेरे। इसके अतिरिक्त यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईएससी से संबद्ध विद्यालय जुलाई में निर्धारित तिथि पर खलेंगे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts