लखनऊ : राज्य सरकार के विभागों में सरकारी नौकरियों के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा सीधी भर्ती की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शासन ने सेवा प्रदायी संस्थाओं का पैनल तैयार किया है। नियोजन विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है।
1शासनादेश के मुताबिक संस्थाओं का यह इम्पैनलमेंट तीन वर्ष के लिए किया गया है जिसे नियोजन विभाग जरूरत के मुताबिक दो वर्ष के लिए बढ़ा सकता है। सेवा प्रदायी संस्थाओं द्वारा कार्य संपादित करने पर होने वाला खर्च संबंधित विभाग उठाएगा। ऑनलाइन व ऑफलाइन सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के लिए विभाग अपनी आवश्यकतानुसार सेवाएं प्राप्त करने के लिए चयनित सेवा प्रदायी संस्थाओं की सूचना नियोजन विभाग को समय-समय पर उपलब्ध कराएंगे।
ऑनलाइन भर्ती परीक्षा के लिए तय संस्थाएं : एडूक्विटी कैरियर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, मेरीट्रेक्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एनएसईआइटी लिमिटेड, एनवाइएसए कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड, सिफी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड, यूएस टेक्नोलॉजी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड।
0 Comments