Breaking Posts

Top Post Ad

लखनऊ के राजभवन से उ0प्र0 शिक्षामित्रों की समस्याओं को लेकर चली पग यात्रा उपराष्ट्रपति जी को ज्ञापन देने के वाद समाप्त

लखनऊ के राजभवन से उ0प्र0 शिक्षामित्रों की समस्याओं को लेकर चली पग यात्रा उपराष्ट्रपति जी को ज्ञापन देने के वाद  समाप्त

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
   *25 जुलाई को मा0 सर्वोच्च न्यायालय से समायोजन निरस्त किये जाने के वाद से शिक्षा मित्रो की स्थितिे बहुत खराब हो गयी है।जिसको लेकर प्रदेश के शिक्षा मित्र आंदोलन चला रहे है ।इसी परिपेक्ष में दिनाक 6 जून को राज भवन लखनऊ से एक दूरस्थ बीटीसी} शिक्षक संघ  के पदादिकरियो द्वारा पद यात्रा निकाली गई जिसको गांधी प्रतिमा से प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव द्वारा हरि झंडी दिखाकर दिल्ली राष्ट्र पति भवन के लिए रवाना किया गया था जो आज 640 किलोमीटर की दूरी तय कर दिल्ली पहुँच कर उप राष्ट्रपति} को शिक्षा मित्रों को पुनः सहायक अध्यापक पद पर बहाल करने का निवेदन किया तथा 600 मृत शिक्षा मित्रों की सूची सौपीं}। जिसपर उंन्होने जल्द उचित कार्यवाही}करने का भरोसा दिए।इसी क्रम में कल केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री प्रकाश जावेंडकर} जी से दिन में 11 बजे मुलाकात का समय मिला है ,उनको भी शिक्षा मित्रों के दर्द से अवगत कराया जाएगा।पद यात्रा को लेकर धर्मेन्द्र पाण्डेय    उ0प्र0 दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सचिन शर्मा  क्रांति वागपत ,व 3 लोग मऊ जनपद के लखनऊ से दिल्ली तक की पग* *यात्रा को  पूरा किये।आज उपराष्ट्रपति जी को उ0प्र के 170000 शिक्षा मित्रों की दीन हीन दशा का ज्ञापन देने के साथ समाप्त होने पर पग यात्रा में* *सामिल रहे सभी जां वाज साथियों को  उ0प्र0 के समस्त शिक्षामित्रों की ओर से उ0प्र0 दूरस्थ बीटीसी शिक्षक धन्यवाद  व्यक्त करता है*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳   *अनिल कुमार यादव प्रदेश अध्यक्ष*
*उ0प्र0 दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ*

No comments:

Post a Comment

Facebook