मथुरा : शिक्षक भर्ती घोटाले का राजदार कमरा सोमवार को एसटीएफ, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में खोला गया। एसटीएफ ने उक्त दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया है।
इन दस्तावेजों से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं। शिक्षक भर्ती घोटाला प्रकाश में आने के बाद बीएसए कार्यालय के जिस कमरे में कूटरचित दस्तावेज रखे थे, उस कमरे को सील कर दिया गया था। सोमवार को यह कमरा एसटीएफ प्रभारी आलोक प्रियदर्शी, एसपी देहात आदित्य कुमार, एडीएम प्रशासन आदित्य कुमार, सीओ महावन आलोक दुबे, बीएसए चंद्रशेखर और पूर्व बीएसए संजीव कुमार सिंह की मौजूदगी में खोला गया। इसके लिए ताला खोलने वाला भी बुलाया गया। 1एसटीएफ ने पूर्व बीएसए से दस्तावेजों से संबंधित जानकारियां लीं। इन दस्तावेजों से एसटीएफ के हाथ ऐसे तथ्य लग सकते हैं, जो जांच को आगे बढ़ाने में सहायक होंगे। सुबह 11 बजे से लेकर शाम साढ़े छह बजे तक एसटीएफ ने दस्तावेजों को खंगाला। कुछ कर्मचारियों से पूछताछ भी की गई। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने उक्त दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया। एसपी देहात आदित्य कुमार ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। कमरे से जो दस्तावेज मिले हैं, इनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी
0 Comments