इलाहाबाद : यूपीपीएससी में भर्तियों की जांच कर रही सीबीआइ की मानें तो
अभ्यर्थियों का गलत चयन होने में पूर्व अध्यक्ष डा. अनिल यादव और तत्कालीन
परीक्षा समिति के सदस्य ही नहीं, आयोग से लेकर विभिन्न
विश्वविद्यालयों व
राज्यों से बुलाने वाले परीक्षकों तक की भूमिका है। बाहरी लोगों ने साधा और
अपने चहेतों का अनुचित तरीके से चयन करवाने के लिए सत्ता में शीर्ष
स्थानों पर बैठे नेताओं से भी सिफारिश करवाई।
