शैक्षिक अभिलेख से छेड़छाड़ करने वालों की रिपोर्ट तलब : प्रदेश के कई
बीएसए ने परिषद मुख्यालय को अवगत कराया कि 12460 शिक्षक भर्ती में कई जिलों
के अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन पत्र में शैक्षिक अभिलेख में छेड़छाड़ की
है। परिषद सचिव ने ऐसे अभ्यर्थियों के विरुद्ध एफआइआर कराने के निर्देश दिए
थे।
अब परिषद ने सभी बीएसए से रिपोर्ट मांगी है कि उन्होंने कितने
अभ्यर्थियों के विरुद्ध अभिलेखों में अवांछित छेड़छाड़ में एफआइआर दर्ज
कराकर काउंसिलिंग कराई है। यह सूचना एक सप्ताह में देने के निर्देश हुए
हैं।
0 Comments