सिपाही भर्ती की तिथि तय न होने से 10 लाख अभ्यर्थी बेहाल

लखनऊ : सिपाही नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला) तथा आरक्षी पीएसी के पदों पर सीधी भर्ती-2018 की 18 व 19 जून को हुई द्वितीय पाली की आफलाइन परीक्षा निरस्त किए जाने के बाद अब तक परीक्षा की नई तिथि निर्धारित नहीं की जा सकी है। इससे करीब 10 लाख अभ्यर्थी परेशान घूम रहे हैं।
उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इलाहाबाद व एटा में 18 व 19 जून को हुई परीक्षा की द्वितीय पाली में गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद अगस्त माह में द्वितीय पाली की परीक्षा निरस्त कर दी थी। परीक्षा 56 जिलों में 860 परीक्षा केंद्रों में हुई थी। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा संचालित कराने वाली एजेंसी से जवाब तलब किया गया है। फूलप्रूफ व्यवस्था के साथ जल्द परीक्षा कराई जाएगी।