अव्यवस्थाएं देख नाराज हुए बीएसए, शिक्षकों का वेतन रोका

सहारनपुर। बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को सरसावा ब्लॉक के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। कहीं शिक्षक गैर हाजिर मिले तो कहीं अन्य अव्यवस्थाएं मिलीं। बीएसए ने अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 11 शिक्षकों और शिक्षा मित्रों का वेतन और वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की, जबकि दो शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि भेजी। आधा दर्जन शिक्षकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया।

बीएसए सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय बरथा कायस्थ पहुंचे। यहां प्रधान अध्यापिका हुमैरा खातून के अनुपस्थित पाए जाने पर वेतन रोका गया। प्राथमिक विद्यालय छोटी पठेड़ मुस्तकहम में शिक्षा मित्र संजय के अनुपस्थित पाए जाने पर उनका मानदेय रोका गया। इसी विद्यालय की प्रधान अध्यापिका पुष्पा रानी द्वारा शिक्षा मित्र संजय के देरी से पहुंचने के बावजूद उन्हें बचाने के लिए बीएसए को भ्रमित करने का प्रयास किया गया। इसपर पुष्पा रानी को प्रतिकूल प्रविष्टि भेजी गई। प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर के प्रधान अध्यापक बबलू सिंह और शिक्षा मित्र मोनिका जैन 8:45 पर अनुपस्थित पाए गए। रंगाई-पुताई और साफ-सफाई भी नहीं थी। ऐसे में दोनों का वेतन और मानदेय रोका गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर में प्रधान अध्यापक राकेश शर्मा 8:45 पर गैरहाजिर मिले। उनका भी वेतन रोका गया। इसी विद्यालय के प्रधान अध्यापक राकेश शर्मा भी 8:45 पर अनुपस्थित थे। साथ ही स्कूल की सफाई और रंगाई-पुताई का भी अभाव मिला। राकेश शर्मा का भी वेतन रोका गया। प्राथमिक विद्यालय रावणपुर बहादरा में पंजीकृत 76 बच्चों में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं मिलने और अन्य अव्यवस्थाओं की वजह से इंचार्ज प्रधान अध्यापक चांद मिया का वेतन रोका गया। प्राथमिक विद्यालय धौलाहेड़ी में मिड-डे मील गैस के चूल्हे की बजाय लकड़ी से बनता मिला। प्रधान अध्यापक महताब को चेतावनी दी गई। प्राथमिक विद्यालय चिलकाना नंबर एक की रंगाई पुताई नहीं होने की वजह से प्रधान अध्यापक शालू जैन को चेतावनी दी गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय नल्हेड़ा में एमएमसी पंजिका में लापरवाही पर प्रधान अध्यापक जंगशेर को चेतावनी दी गई। प्राथमिक विद्यालय दुमझेड़ी में कार्यों में लापरवाही पर प्रधान अध्यापक प्रवेज आलम का वेतन रोका गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापक नेहा के अनुपस्थित मिलने पर वेतन रोका गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय कातला नवीन की अनुदेशक किरण, नेहा और अमित तीनों गैरहाजिर मिले। तीनों का मानदेय रोका गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर की सहायक अध्यापक प्रीति शर्मा के अनुपस्थित पाए जाने पर वेतन रोका गया।