Breaking Posts

Top Post Ad

1327 परिषदीय शिक्षकों के नियुक्ति की होगी जांच

संतकबीरनगर। जिले के परिषदीय विद्यालयों में 2010 के बाद हुए शिक्षक भर्ती की जांच होगी। जांच के दायरे में जिले में 1327 शिक्षक आएंगे। इसके लिए एडीएम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम भी गठित हो चुकी है। शुक्रवार को एडी बेसिक ने बीएसए कार्यालय पहुंच कर शिक्षक भर्ती के पत्रावली जल्द से जल्द प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। शासन के निर्देश पर शुरू हुए इस जांच से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल सूबे की योगी सरकार में अभी हाल में शिक्षक भर्ती में बड़े पैमाने पर फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति का मामला उठा था। जिसके बाद सरकार ने 2010 के बाद परिषदीय विद्यालयों में हुए शिक्षक भर्ती की जांच का निर्देश दिया। इसके लिए हर जिले में टीम गठित कर दी गई। संतकबीनगर जनपद में एडीएम के नेतृत्व में एएसपी, एडी बेसिक शिक्षक भर्ती की जांच करेंगे। शासन से 72 हजार शिक्षक भर्ती में जिले में 725 शिक्षक नियुक्त हुए। 16000 शिक्षक भर्ती में 115 शिक्षक, 29 हजार विज्ञान गणित भर्ती में 228 शिक्षक, चार हजार उर्दू भर्ती में 34 शिक्षक, 15 हजार शिक्षक भर्ती में 100 शिक्षक, 3500 उर्दू भर्ती में 25 शिक्षक और 15 हजार बीटीसी शिक्षक भर्ती में जिले में 100 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। शासन के निर्देश पर शुक्रवार को एडी बेसिक डॉ सत्य प्रकाश त्रिपाठी बीएसए कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने शिक्षक भर्ती से संबंधित समस्त प्रत्रावली को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिसको लेकर कार्यालय में तैनात कर्मचारियों के माथे पर पसीना आने लगा है। शिक्षक भर्ती की जांच की सूचना पर फर्जी तरीके से नियुक्त शिक्षको में हड़कंप मचा हुआ है। अगर सही तरीके से शिक्षक भर्ती की जांच हुई तो कई बड़े अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई हो सकती है।

No comments:

Post a Comment

Facebook