गलतियों से सीख लेते हुए बदलेगा आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा का पैटर्न: अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा

बदलेगा शिक्षक भर्ती परीक्षा का पैटर्न : बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा ने दी। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि पिछली गलतियों से सीख लेते हुए 68500 सहायक
अध्यापकों की भर्ती के दूसरे चरण के लिए छह जनवरी को आयोजित की जाने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया जाएगा। आगामी परीक्षा में लघु उत्तरीय प्रश्न नहीं होंगे। परीक्षा में सिर्फ बहु-विकल्पीय प्रश्न होंगे। यह परीक्षा ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (ओएमआर) आधारित होगी। उन्होंने बताया कि यूपीटीईटी के लिए 18.25 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

UPTET news