Breaking Posts

Top Post Ad

UPPCS : पीसीएस जे में पदों के साथ बढ़ी आवेदकों की संख्या

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन)-2018 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए इस बार रिकार्ड आवेदन आए हैं। आवेदन के लिए 11 सितंबर से लेकर 11 अक्तूबर तक की तिथि निर्धारित की गई थी। पीसीएस जे के 610 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए तकरीबन 66 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। परीक्षा 16 दिसंबर को प्रस्तावित है।

जिन 610 पदों पर भर्ती होनी है, उनमें 306 पद सामान्य वर्ग (अनारक्षित) के हैं और 164 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 128 पद अनुसूचित जाति और 12 पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इनमें क्षेतिज आरक्षण के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित के लिए 12, महिला के लिए 122 और दिव्यांग वर्ग के लिए 24 पद आरक्षित हैं। पीसीएस जे-2017 का सत्र शून्य होने के कारण इस बार ओवरएज अभ्यर्थियों को भी राहत रहेगी और उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए एक अतिरिक्त अवसर मिल सकेगा। वर्ष 2017 में पदों का अधिचायन न आने पर पीसीएस जे परीक्षा नहीं हो सकी थी। ऐसे में एक सत्र शून्य हो गया। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आयु में पात्र थे, उन्हें पीसीएस जे 2018 में शामिल होने का मौका मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Facebook