UP TET-2018: इंटेलीजेन्स और STF ने सम्भाला मोर्चा, 1,33,072 कक्ष निरीक्षक तैनात

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 का आयोजन 18 नवम्बर को निष्पक्ष, पारदर्शी और शान्तिपूर्ण ढ़ंग से कराने के लिए शासन ने कमर कस लिया है। इंटेलीजेन्स और एसटीएफ की निगरानी में परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

प्रदेश के सभी 75 जिलों में 3121 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 11,70786 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 6,12930 परीक्षार्थी है। इस तरह दोनों पॉली की परीक्षा में 17,83,716 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
नकल रोकने के लिए परीक्षा केन्द्रों के गेट पर अभ्यर्थियों के प्रवेश के समय वीडियो ग्राफी होगी। परीक्षा में केवल काले रंग के बॉल प्वांइट पेन का ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। ओएमआर शीट पर व्हाइटनर लगाने वाले अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं होगा। परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रदेश भर में 1,33,072 कक्ष निरीक्षक तैनात किये गये है। 6244 पर्यवेक्षक, 690 सचल दल, 4505 तृतीय श्रेणी कर्मचारी और 8042 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है।

प्रयागराज में टीईटी की परीक्षा के लिए 133 परीक्षा केन्द्र बने
प्राइमरी स्तर में 66569 और अपर प्राइमरी स्तर की परीक्षा में 27833 अभ्यर्थियों को मिलाकर कुल 94402 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में एक कन्ट्रोल रुम भी स्थापित किया गया। नम्बर 0532-2466761 सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जारी किया।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने जानकारी दी।