Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ऑनलाइन सत्यापन न होने पर बिफरे नव नियुक्त शिक्षक

 बलरामपुर :वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू न होने से जिले के नव नियुक्त शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है। गुरुवार को शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ऑनलाइन सत्यापन व शपथ पत्र लेकर वेतन भुगतान की मांग की। शिक्षकों के समर्थन में उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।


शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल में शामिल अभिषेक दीक्षित, विकास चौबे, बृजेंद्र, रामधीरज वर्मा, जावेद आलम, अनुराग तिवारी, प्रवीण मोहन ने बीएसए हरिहर प्रसाद को दिए गए पत्र में कहा कि 68500 शिक्षक भर्ती के तहत जिले में 904 अध्यापकों की नियुक्ति हुई है। इनमें से अधिकांश शिक्षक गैर जनपद के निवासी है। तीन माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। जिससे शिक्षकों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। कहाकि कई जनपदों में ऑनलाइन सत्यापन व शिक्षकों से शपथ पत्र लेकर वेतन भुगतान शुरू कर दिया गया है, लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा है। जिससे बिना वेतन के शिक्षकों के सामने रहने-खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय प्रताप ¨सह व महामंत्री मंगलदेव मिश्र ने कहाकि यदि शीघ्र ही ऑनलाइन सत्यापन कराकर वेतन भुगतान नहीं किया गया, तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। अभिनव रंजन, मनीष, अंकुर, मुकेश, लव कुमार शुक्ल, रमन, नंदकिशोर, राष्ट्रध्वज सोनी, कमल किशोर, संतोष कुमार, श्यामबाबू पांडेय, मनोज ¨सह, सिद्धनाथ पांडेय, आलोक गिरि समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts