Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

60500 शिक्षकों की भर्ती के दौरान नवनियुक्त शिक्षकों को नहीं मिला वेतन

अयोध्या: आठ हजार पांच सौ शिक्षकों की भर्ती के दौरान चयनित शिक्षकों को अबतक वेतन नहीं नसीब हुआ, जबकि चार माह से शिक्षक अध्यापन कर रहे हैं। शिक्षकों को वेतन भुगतान के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ आगे आया है। अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी की अगुवाई में शिक्षकों ने बीएसए अमिता ¨सह मिलकर वेतन रिलीज कराने की मांग की है।


बीएसए से मिलने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री अजीत ¨सह, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती, रामकृष्ण गुप्ता शामिल रहे। नीलमणि ने बताया कि पहले चयनित शिक्षकों को दो प्रमाणपत्र के ऑनलाइन सत्यापन के बाद उनका वेतन भुगतान कराया जाता था, लेकिन इस भर्ती में चयनित शिक्षक वेतन के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। जिला मीडिया प्रभारी रामकृष्ण गुप्त ने कहा कि पांच नवंबर को बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर अतिशीघ्र सत्यापन कर वेतन भुगतान का निर्देश दिया था। दो महीने बीतने के बाद अयोध्या में वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई है। कई जिलों में वेतन भुगतान कराया जा चुका है। 

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts