Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वेतन भुगतान न होने पर शिक्षकों ने घेरा बीएसए दफ्तर

बलरामपुर। वेतन भुगतान न होने पर आक्रोशित शिक्षकों ने गुरुवार को बीएसए दफ्तर का घेराव किया। शिक्षकों ने नवनियुक्त शिक्षकों का शीघ्र वेतन भुगतान करने की मांग की।
वहीं बीएसए ने जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही वेतन भुगतान करने का आश्वासन दिया है
नवनियुक्त शिक्षक अभिषेक दीक्षित, विकास चौबे, बृजेंद्र, रामधीरज, जावेद आलम, रमन, अमन व अमर आदि ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि छह सितंबर 2018 को जिले में 904 शिक्षकों की नई नियुक्ति की गई। तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इन शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है।


शिक्षकों ने बीएसए को ज्ञापन सौंपकर वेतन भुगतान की मांग की है। उधर बीएसए हरिहर प्रसाद का कहना है कि जिले में फर्जी शिक्षकों की तैनाती के संबंध में एसटीएफ की जांच चल रही है।


कई भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से जिले में एसटीएफ ने 135 शिक्षकों के खिलाफ फर्जी तरीके से अभिलेख लगाकर नौकरी हथियाने का आरोप लगाया है। इसी के चलते जिले में सितंबर 2018 में तैनात किए गए सभी नवनियुक्त शिक्षकों के अभिलेखों की जांच कराई जा रही है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही वेतन का भुगतान किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts