जल्द जारी होंगे एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के दो विषयों के परिणाम

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के दो विषयों के परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे। रिजल्ट घोषित किए जाने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को आयोग में धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थियों को आयोग के प्रतिनिधियों ने वार्ता के दौरान यही आश्वासन दिया।
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से आयोग का दसवीं बार घेराव किया गया।
कुछ दिनों पहले अभ्यर्थियों ने जब दबाव बनाया और उनका आंदोलन तेज हुआ तो आयोग ने संगीत पुरुष शाखा एवं कृषि विषय का रिजल्ट जारी कर दिया था। इसके बाद अन्य विषयों का परिणाम जारी नहीं किया गया। इससे नाराज अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को आयोग का घेराव और धरना-प्रदर्शन किया। प्रतियोगी छात्रों का तेवर देखते हुए आयोग की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया गया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल विक्की खान, अनिल पाल, पंकज, अमितेश यादव, दुर्गेंद्र सिंह को आयोग के अनुसचिव सुरेंद्र उपाध्याय ने आश्वासन दिया कि छोटे विषयों के परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे।

साथ ही आश्वस्त किया कि हर सप्ताह एक या दो छोटे विषय के परिणाम घोषित किए जाएंगे। शुक्रवार को आयोग में बैठक होनी है। अभ्यर्थियों का दावा है कि अनुसचिव ने शुक्रवार को संगीत महिला शाखा एवं गृह विज्ञान पुरुष शाखा का परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया है। हालांकि अनुसचिव का कहना है कि उन्हें केवल यही आश्वासन दिया है कि परिणाम जल्द जारी किया जाएगा। कोई समय नहीं दिया है। उधर, पीसीएस जे अभ्यर्थियों को भी मुख्य परीक्षा के परिणाम का इंतजार है। इसके तहत पीसीएस जे के 610 पदों पर भर्ती होनी है। आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दे रखा है कि मई तक अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में पीसीएस जे अभ्यर्थियों की नजर शुक्रवार को होने वाले आयोग की बैठक पर है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/