तीन निलंबित, प्रधानाध्यापक व शिक्षकों का वेतन रोका

जागरण संवाददाता, जौनपुर: परिषदीय स्कूलों के घुमंतू शिक्षकों में सुधार नहीं आ रहा है। गुरुवार को डीएम के निर्देश पर सिरकोनी विकास खंड में टास्क फोर्स टीम द्वारा की गई जांच में तीन विद्यालय बंद मिले तो 16 शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों समेत तीस अनुपस्थित पाए गए। तीन प्रधानाध्यापकों को निलंबित करते हुए अन्य का वेतन व मानदेय रोकने की संस्तुति की गई।

प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेहमलपुर की जांच की गई। यहां एक प्रधानाध्यापक, चार सहायक अध्यापक, एक शिक्षामित्र, दो अनुदेशक और एक परिचारक गैरहाजिर मिले। टीम ने प्राथमिक विद्यालय शंकरगंज में आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां भी एक प्रधानाध्यापक व शिक्षक गायब थे। प्राथमिक विद्यालय मनहन में एक शिक्षामित्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमैथा में दो सहायक अध्यापक, एक अनुदेशक, प्राथमिक विद्यालय जमैथा में एक सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय नाथूपुर में एक शिक्षामित्र को अनुपस्थित मिले।


सलखापुर में दो सहायक अध्यापक गायब मिले, वहीं प्राथमिक विद्यालय धनेजा 8.13 बजे तक ताला बंद मिला। यहां के प्रधानाध्यापक को निलंबित और दो सहायक अध्यापक वेतन व दो शिक्षामित्रों का वेतन रोका गया। प्राथमिक विद्यालय दूल्हेपुर में भी 8.22 बजे ताला लटका था। यहां के भी प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए दो शिक्षामित्रों का मानदेय रोका गया। विशुनपुर में दो शिक्षक अनुपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी रवि यादव ने प्राथमिक विद्यालय कबूलपुर द्वितीय की प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित करने की संस्तुति की। यहां शिक्षामित्र भी गायब मिलीं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेहरूनगर में सहायक अध्यापक व प्राथमिक विद्यालय हूंसेपुर में प्रधानाध्यापक बिना अवकाश लिए गायब रहे।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/