एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत अभिलेखों का सत्यापन न होने के कारण चयनितों की नियुक्तियां अटकी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत कई विषयों के परिणाम तो जारी कर दिए, लेकिन अभिलेखों का सत्यापन न होने के कारण चयनितों की नियुक्तियां अटकी हुईं हैं। पहला परिणाम डेढ़ माह पहले जारी किया गया था, लेकिन इसमें चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए भी आयोग ने अब तक संस्तुति नहीं भेजी है।

आयोग की ओर से एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पिछले साल 29 जुलाई को प्रदेश के 39 जिलों में आयोजित की गई थी। इसमें तकरीबन चार लाख अभ्यर्थी शमिल हुए थे। परीक्षा के बाद आयोग ने निर्णय लिया कि रिजल्ट एक साथ जारी करने की जगह विषयवार अलग-अलग घोषित किया जाएगा। आयोग ने 16 मार्च को संगीत विषय में पुरुष शाखा के आठ और कृषि विषय के 19 पदों का परिणाम जारी किया।
इसके बाद आयोग ने पांच अप्रैल, 12 अप्रैल, 23 अप्रैल और 27 अप्रैल की अलग-अलग तिथियों में संगीत महिला शाख, गृह विज्ञान पुरुष शाखा, वाणिज्य विषय, उर्दू और शारीरिक शिक्षा विषय का परिणाम जारी किया। आयोग अब तक 558 पदों का रिजल्ट जारी कर चुक हैं और इनमें से विभिन्न विषयों 37 पद इसलिए खाली रह गए गए, क्योंकि न्यूनतम अर्हता अंक भी प्राप्त नहीं कर सके।
अब 521 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं, लेकिन आयोग ने इन सभी पदों पर अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से चयनित किया है। सभी अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों का सत्यापन होना है और इस प्रक्रिया के बाद ही आयोग अभ्यर्थियों की नियुक्ति की संस्तुति भेजेगा। दस दिन पहले अभ्यर्थियों ने इस मुद्दे पर आयोग में ज्ञापन भी दिया था और आयोग के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया था कि जल्द ही सत्यापन की तिथि जारी कर दी जाएगी, लेकिन अभ्यर्थियों को अब भी सत्यापन की तिथि का इंतजार है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/