देश प्रदेश दुनिया मनोरंजन मोबाइल-टेक लाइफ़ क्रिकेट खेल मनी फोटो वीडियो Live TV क्राइम Search लोकसभा चुनाव 2019 IPL 2019 राशि नॉलेज ऑटो OMG नौकरियां/करियर News18 इंडिया शो काॅन्टेस्ट CBSE बोर्ड रिजल्ट प्रियंका की 'दखल' के बाद यूपी के शिक्षामित्रों, असंतुष्टों के लिए अलग से घोषणापत्र लाएगी कांग्रेस अब अखिलेश ने अजान की आवाज सुनकर बीच में रोका अपना भाषण चुनाव न लड़ने के लिए BJP नेताओं ने दिया था 50 करोड़ का ऑफर: तेज बहादुर मोदी की ताकत उनकी इमेज है, इसे मैं खराब कर दूंगा- राहुल गांधी 'बाबर की औलाद' पर फंसे CM योगी, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस होम » उत्तर प्रदेश प्रियंका की 'दखल' के बाद यूपी के शिक्षामित्रों, असंतुष्टों के लिए अलग से घोषणापत्र लाएगी कांग्रेस

कांग्रेस उत्तर प्रदेश में असंतुष्टों और रूठों को साधने की तैयारी में है. पार्टी शिक्षामित्रों, संविदा कर्मचारी और किसानों की स्थानीय समस्याओं से सम्बंधित ठोस वादों के साथ एक छोटा घोषणापत्र जारी करेगी. इस घोषणापत्र को फाइनल टच दिया जा चुका है और एक-दो दिन में इसे जारी करने की उम्मीद है.


बता दें पिछले दिनों कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने शिक्षामित्रों, आंगनबाड़ी, रोजगार सेवकों, पुलिस भर्ती, शिक्षक भर्ती, आशा वर्कर्स, रसोइयों, जनसेवा केंद्र के कर्मियों, आधुनिक मदरसा शिक्षकों और शिक्षा प्रेरकों से जुड़े संगठनों के लोगों की मुलाकात पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से करवाई थी. बाढ़ पीड़ित और बंद चीनी मीलों से प्रभावित लोग भी प्रियंका गांधी से मिले थे. मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनकी आवाज दबने नहीं दी जाएगी. लेकिन जब कांग्रेस का घोषणापत्र आया तो इनके लिए कोई वादा नहीं किया. जिसके बाद इन संगठनों से जुड़े लोगों ने अलग दलों की ओर रुख करना शुरू कर दिया. अब एक अलग घोषणापत्र में कांग्रेस उनके मांगों को शामिल करेगी.

शिक्षामित्र संगठन के नेता अनिल यादव ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और फर्रुखाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद ने फोन करके उनके संगठन के फर्रुखाबाद जिलाध्यक्ष मनोज यादव को बुलाकर बात की. सलमान खुर्शीद ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस प्रदेशस्तरीय घोषणापत्र लाने जा रही है, जिसमें शिक्षामित्र समेत प्रदेश स्तर के सभी मुद्दे होंगे. इस घोषणा पत्र में किसानों को आवारा पशुओं से निजात के लिए भी वादा होगा.

प्रदेश कांग्रेस घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष राशिद अल्वी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जल्द ही लिखित रूप में कुछ पॉइंट्स लेकर आ रही है, जिनमें उन लोगों के मुद्दे शामिल होंगे, जो यूपी के लिए ख़ास महत्व के हैं.
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/