शिक्षक पदों पर निकली भर्ती, पोस्‍ट ग्रेजुएट हैं तो करें झट से अप्‍लाई

Jharkhand JPSC recruitment 2019: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने झारखंड स्‍थ‍ित मेडिकल कॉलेज में असिस्‍टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके जरिये कुल 262 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है और उम्‍मीदवार 15 मई 2019 तक आवेदन की सकते हैं. हालांकि उम्‍मीदवार 16 मई तक आवेदन शुल्‍क जमा कर सकते हैं.


योग्‍य और इच्‍छुक उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभ्‍यर्थी फॉर्म की हार्डकॉपी जरूर निकालकर रखें. क्‍योंकि इस भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी अभ्‍यर्थ‍ियों को 24 मई 2019 शाम 6 बजे तक JPSC ऑफिस में जमा करना होगा. इसके साथ ही उम्‍मीदवारों को फीस पेमेंट का प्रूफ देना होगा.
Jharkhand JPSC recruitment 2019: योग्‍यता

शैक्षणिक योग्‍यता: उम्‍मीदवार ने संबंधित विषय में पोस्‍टग्रेजुएशन किया हो और किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान में जूनियर रेसिडेंट रहा हो और संबंधित विषय में एक साल का सीनियर रेसिडेंट के तौर पर अनुभव हो.

उम्र सीमा: न्‍यूनतम 30 और अधिकतम 45 साल के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी के लिए उम्र सीमा में छूट है. अधिकतम आयु सीमा की गणना 1 अगस्‍त 2019 के आधार पर होगी.


Jharkhand JPSC recruitment 2019: ऐसे आवेदन करें
स्‍टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर जाकर ‘assistant professor in medical colleges’ पर क्‍ल‍िक करें. यह लिंक आपको ‘latest recruitments’ टैब में मिलेगा.
स्‍टेप 3: ऐसा करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
स्‍टेप 4: यहां आप ‘click here for online application’ का बटन प्रेस करें.
स्‍टेप 5: अब ‘click here for new registration’ पर जाएं.
स्‍टेप 6: खाली स्‍थान में मांगे गए विवरण भरें और आपको रजिस्‍ट्रेशन नंबर प्राप्‍त हो जाएगा.
स्‍टेप 7: अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर एंटर करें और लॉग-इन करें.
स्‍टेप 8: फॉर्म भरें और फोटो अपलोड करें.
स्‍टेप 9: शुल्‍क जमा करें.

Jharkhand JPSC recruitment 2019: फीस
उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क के रूप में 600 रुपये देने होंगे. जो उम्‍मीदवार आरक्ष‍ित श्रेणी से हैं और राज्‍य के निवासी हैं, उन्‍हें आवेदन शुल्‍क के रूप में 150 रुपये जमा करना होगा. बता दें कि इसके साथ बैंक चार्ज भी देना होगा.

Jharkhand JPSC recruitment 2019: सैलरी
चयनित उम्‍मीदवारों को 15,600 से 39,100 तक सैलरी प्राप्‍त होगी और साथ में 6,600 रुपये का ग्रेड पे भी प्राप्‍त होगा.
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/