आगरा, जागरण संवाददाता। स्कूल के समय शिक्षक-शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिले,
तो कई स्कूलों में छात्र संख्यशून्य थी। शिक्षामित्र भी नदारदमिले। इससे
खफा बेसिक शिक्षाधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने पांच शिक्षक, एक बाबू और एक
शिक्षामित्र का वेतन रोकने के साथ चेतावनी जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। यह
कार्रवाई उन्होंने जगनेर और खेरागढ़ में स्कूलों के निरीक्षण के दौरान
मिले हालात देखकर की।
खेरागढ़ स्थित प्राथमिक विद्यालय घंसपुरा में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक मंजुला शर्मा 23 अप्रैल से बिना किसी सूचना अनुपस्थित मिलीं। उनका दो दिन का वेतन काटते हुए अग्रिम आदेशों तक वेतन रोका गया। विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र खेम सिंह नदारद मिलने पर एक दिन का वेतन काटा।
जगनेर के प्राथमिक विद्यालय नगला नंगू में इंचार्ज प्रधानाध्यापक निधि
अग्रवाल मार्च से ज्यादातर चिकित्सीय, आकस्मिक, प्रतिकर अवकाश पर रहीं। एक
अप्रैल से लगातार चिकित्सीय अवकाश पर हैं, जिसकी कार्रवाई पंजिका में नहीं
मिली, जिससे उनका शिक्षण कार्य में रुचि न लेने का आभास हुआ। इस पर अग्रिम
आदेशों तक वेतन रोककर लगातार अनुपस्थित रहने पर पांच दिन में स्पष्टीकरण
तलब किया।
जगनेर के उ.प्रा.विद्यालय नगला नंगू की इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्वेता सिंह अनुपस्थित मिलीं, उनका एक दिन का वेतन काटा।
जगनेर के प्राथमिक विद्यालय कठूमरी में प्रधानाध्यापक व अध्यापक अनुपस्थित मिले, छात्र संख्या भी शून्य थी। इस पर दोनों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोककर पांच दिन में स्पष्टीकरण तलब किया।
वहीं ब्लॉक संसाधन केंद्र जगनेर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ब्लॉक में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक योगेंद्र सिंह अनुपस्थित मिले। पिछले दो दिन के हस्ताक्षर या अनुपस्थिति सूचना नहीं मिली, इस पर तीन दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
खेरागढ़ स्थित प्राथमिक विद्यालय घंसपुरा में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक मंजुला शर्मा 23 अप्रैल से बिना किसी सूचना अनुपस्थित मिलीं। उनका दो दिन का वेतन काटते हुए अग्रिम आदेशों तक वेतन रोका गया। विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र खेम सिंह नदारद मिलने पर एक दिन का वेतन काटा।
जगनेर के उ.प्रा.विद्यालय नगला नंगू की इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्वेता सिंह अनुपस्थित मिलीं, उनका एक दिन का वेतन काटा।
जगनेर के प्राथमिक विद्यालय कठूमरी में प्रधानाध्यापक व अध्यापक अनुपस्थित मिले, छात्र संख्या भी शून्य थी। इस पर दोनों का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोककर पांच दिन में स्पष्टीकरण तलब किया।
वहीं ब्लॉक संसाधन केंद्र जगनेर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ब्लॉक में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक योगेंद्र सिंह अनुपस्थित मिले। पिछले दो दिन के हस्ताक्षर या अनुपस्थिति सूचना नहीं मिली, इस पर तीन दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/