शिक्षा विभागों में वर्षों से जमे बाबुओं के जल्द बदलेंगे पटल

बेसिक शिक्षा विभाग तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग में वर्षों से एक सीट पर जमे बाबुओं के पटलों को जल्द बदला जाएगा। यह बदलाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में लागू किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि हम बाबुओं का सिर्फ पटल बदल सकते हैं। जबकि मुख्यमंत्री ने बाबुओं का हटाने का आदेश दिया था। यह निर्णय शासन स्तर से ही होगा।
विभागों में अक्सर कई वर्षों से जब बाबू एक पटल पर कार्य करते हैं तो उस क्षेत्र की सारी जानकारी बाबुओं के पास होती है। अनियमितताओं के चलते बाबू अफसरों के दामन पर दाग लगा जाते हैं। क्योंकि विभागीय कार्य बाबुओं द्वारा ही किया जाता है।
इस कारण वर्षों से जमे बाबु को हटाया जाएगा। यह निर्देश और किसी ने नहीं मुख्यमंत्री ने बीएसए को बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक में दिए थे। इस क्रम में बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि पिछले साल हमने बाबुओं के पटल बदले थे।
इस साल भी हम बाबुओं के पटलों को बदलेंगे। बाबुओं को स्थानांतरित करने का कार्य शासन करेगा। डीआईओएस डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों को विभाग में जल्द लागू किया जाएगा।

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/