*#बीटीसी_2015_बैच #हाल_ए_बीटीसी*
*राजवसु यादव की कलम से✍️*
*® सर्वप्रथम समस्त साथियों को राजवसु यादव का नमस्कार 🙏🙏🙏🙏🙏*
🔛बीटीसी 2015 बैच के जब फॉर्म निकले थे अब तो खैर ऑनलाइन प्रणाली कर दी गई है जो हमारे बैच के साथी हैं जो इस बात को जानते हैं कि फॉर्म भरने के बाद जब काउंसलिंग की डेट आती थी तब अखबार छानते रहते थे। दिन रात ट्रेन और बस की सफर करके सुबह ही काउंसलिंग में जिला बाई जिला पहुंचना पड़ता था। फाइल दर फाइल बनानी पड़ती थी फोटोस्टेट तो मानो दीवार की तरह चुन्नी पड़ती थी क्योंकि कुछ डाइट फोटोस्टेट की व्यवस्था दूर थी और सुबह जल्दी नंबर लगाने के चक्कर में रात में ही फाइल को सेट करते थे। जब काउंसलिंग प्रक्रिया खत्म हुई उसके बाद अखबारों में मेरिट लिस्ट चेक करते थे। उसके बाद पता चलता कि काफी जगह काउंसलिंग कराने के बाद अधिकतर जिलों में नंबर आ गया उसके बाद असमंजस की स्थिति रहती की कहां पर हम एडमिशन ले। मेरा भी 7 जिलों में मेरिट लिस्ट में नंबर आया था लेकिन आगरा चुना और वहां से सफर शुरू हुआ संघर्ष का जो साथी आगरा में एडमिशन लिए थे वे इस बात को जानते हैं कि शुरू में ही लो मेरिट वालों को कॉलेज दे दी थी जबकि हाइ मेरिट वाले रह गए थे और वहां पर हंगामा शुरू हुआ लाठीचार्ज हुई रोड जाम किए गए बाद मैं विज्ञप्ति निकालकर कुछ दिनों बाद एडमिशन प्रक्रिया शुरू हुई।
काफी जद्दोजहद के बाद एडमिशन हुआ और एक सुखद अनुभव हुआ।
काफी जद्दोजहद के बाद एडमिशन हुआ और एक सुखद अनुभव हुआ।
*➡️ बीटीसी प्रथम सेमेस्टर के पेपर दिए और लगभग 1 साल पूरा होने के बाद भी रिजल्ट घोषित नहीं हुआ था उस समय परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय सचिव श्रीमती मैडम सुत्ता सिंह थी। सोशल मीडिया पर कम एक्टिव थी लेकिन उस समय बीटीसी 14 बैच के अग्रज भाई सक्रिय थी हमारे मन में भी एक जगह से उत्पन्न हुई कि हमारा भी 1 साल हो गया लेकिन रिजल्ट नहीं आया और खुराफाती दिमाग ने अपना कार्य करना शुरू कर दिया अग्रज भाइयों की प्रेरणा से ही साथी तलाशने शुरू कर दिए संघर्ष के लिए। 18 सितंबर सन 2017 को आखिर लखनऊ के साथी मिल ही गए फोन पर वार्ता हुई एक दूसरों की भावनाओं को जाना और लग गए एक साथ एक मिशन की ओर 22 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक्टिव होना शुरू हुए 28 सितंबर 2017 को 7,8 साथियों ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा गया और मैडम जी ने उस समय आश्वासन दिया था कि आपका रिजल्ट 4 तारीख को आ जाएगा। लेकिन उस से 2 दिन पहले अखबार में एक खबर प्रेषित हुई थी कि बीटीसी प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट 15 अक्टूबर को आएगा। जब हमने पोस्ट किए तब किसी को विश्वास नहीं था लेकिन 4 तारीख को ही रिजल्ट घोषित हुआ और हमारी एक उम्मीद की किरण जग गई फिर हमने पीछे लौट कर नहीं देखा दिन-रात सोशल मीडिया पर साथियों को जोड़ते गए।*
↔️ फिर हमने जल्द ही द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा तिथि घोषित कराने के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर टीम ने ज्ञापन सौंपा। और उसके बाद द्वितीय सेमेस्टर रिजल्ट के लिए एक धरने का आयोजन किया जिसमें की संख्या लगभग 500 थी और वह परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर टीम बनने के बाद पहला धरना था। ससमय हमने अपना रिजल्ट 2 सेमेस्टर का घोषित करा लिया था।
*➡️ तीसरे सेमेस्टर रिजल्ट के लिए भी धरना दिया वह भी समय से हमने अपना रिजल्ट निकलवा लिया था सब कुछ सही चल रहा था लेकिन तभी एक बहुत बड़ा मुसीबत का पहाड़ बीटीसी परिवार पर टूटा 28 जून 2018 कोई एक ncte का राजपत्र घोषित हुआ और बीटीसी महकमे में हलचल मच गई। टीम से वार्ता करने के बाद 4 जुलाई को टीम के प्रमुख सदस्यों से बातचीत करने के बाद तीन हमारे साथी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। और एनसीटीई कार्यालय दिल्ली पर धरना देने की तैयारी में जुट गए उसी समय सीटेट 2 साल बाद आया था अधिकतर साक्षी सीटेट की तैयारी में जुड़े थे लेकिन हम लोग दिल्ली में बीटीसी पर जो मुसीबत आई थी उससे निकलने के लिए अपनी रणनीति में जुट गए। एनसीटीई कार्यालय पर धरने की अनुमति मिली धरना प्रारंभ हुआ लेकिन कुछ ही घंटों बाद हम से बिना बताए ही हमारे धरने की परमिशन निरस्त कर दी गई काफी निराशा हुई फिर भी हमने हार नहीं मानी एक नई रणनीति के तहत अलग-अलग टीमों को NCTE कार्यालय पर भेजा। यह क्रम लगभग 7 दिन तक चला उसके बाद अग्रिम रणनीति तैयार की एमएचआरडी का घेराव 17 जुलाई डेट फिक्स की गई और आह्वान किया गया एक बैनर के तले लेकिन दुख जब हुआ जब बहुत कम संख्या घेराव में आई थाना संसद मार्ग में हम लोगों और समस्त साथियों के साथ पकड़ लिया गया शाम को छोड़ा गया था। संख्या कमाने का एक ही कारण था कि साथी घरों में बैठ कर के अपनी सीटेट की तैयारी कर रहे थे मात्र 100 या 200 ही साथी जुझारू थे जो दिल्ली आये थी। इतना कहने के बावजूद भी आप घरों में सोते रहे काश आप उस समय जाग जाते हैं बीटीसी परिवार को यह दिन देखने को नहीं मिलते क्योंकि सरकार पर दबाव उस समय बरकरार रहता तो परिणाम हमारे हित में रहता। 21 दिन बाद दिल्ली से वापस लौटे।*
➡️ बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं लीक होने के बाद निरस्त कर दी गई थी हमको आगामी भर्ती में शामिल होना था लेकिन समय कम था और पहुंच गए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय धरना चला गोरखपुर में हमारे साथियों के ऊपर लाठी चार्ज की गई जिसमें कि हमारी बहनें भी थी आखिरकार मजबूरन सरकार को हमारी मांग माननी पड़ी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने खुद परीक्षा तिथि और रिजल्ट की साथ देने की बात कही और हमारी मांग को स्वीकार किया बीटीसी की परीक्षा खत्म होने के बाद। कुछ ही दिन के अंतराल के बाद टेट की परीक्षा थी तैयारी ज्यादा हो नहीं पाई थी क्योंकि सभी साथियों को पता है धरना अनवरत रूप से चल रहा था रात्रि में भी भारी बरसात के बीच एग्जाम तिथि को घोषित कराया था टेट की परीक्षा दी आप सभी की दुआओं से और ईश्वर की अनुकंपा से टेट परीक्षा पास की। 1 महीने के अंदर 6 जनवरी 2019 को अध्यापक पात्रता परीक्षा हुई बीटीसी 2015 बैच के साथियों के ऊपर इतना प्रेशर आ गया था की उन्हें 3 स्टेप पार करने थे। बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर, टेट, और सुपर टेट।
*➡️ धीरे-धीरे अपने समय के अनुसार ही 1 साल के अंदर हमने तीनों सेमेस्टर की परीक्षाएं समाप्त करा ली थी क्योंकि हमारा सत्र 22 सितंबर 2018 को पूर्ण हो चुका था। संगठन और आप सबकी एकता इतनी थी की कहां 1 साल में एक सेमेस्टर हुआ उसके बाद 1 साल में तीनों सेमेस्टर की परीक्षाएं संपन्न हुई यह थी एकता की ताकत। बीटीसी 2015 बैच की एकता की मिसाल हमारे साथी देते थे और वास्तव में एक अटूट एकता थी।*
➡️ 6 जनवरी 2019 तक बीटीसी 2015 बैच के साथी एकता मैं काफी खुश आ रहे थे क्योंकि काफी परेशानियों का सामना करने के बाद हम लोग भर्ती में शामिल हुए थे और 6 जनवरी 2019 के बाद एक नया विवाद उत्पन्न हुआ और पूरे परिवार की एकता तितर बितर हो गई।
*⏺️ ऐसा था मेरा बीटीसी 2015 बैच तमाम कठिनाइयों और परेशानी झेलने के बाद अपनी इस मंजिल तक पहुंचा। कहावत है कि एकता में शक्ति होती है इसको साकार कर के दिखाया बीटीसी 2015 बैच ने।*
जय बीटीसी
जय बीटीसी
कुछ पुराने दिनों को याद आई और आप के मध्य अपनी भावनाओं को जागृत किया।
*जय हिंद*
*आपका अपना साथी*
*राजवसु यादव*
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet*राजवसु यादव*
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/