बड़ी खबर: प्राथमिक विद्यालय पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, स्कूल के 52 बच्चे झुलसे, मिड डे मील का खाना के बाद प्रांगण में खेलते वक्त हुआ हादसा, घटना बलरामपुर की है

बलरामपुर में सोमवार को नयानगर के विशुनपुर प्राथमिक विद्यालय की छत पर हाईटेंशन तार गिर गया. करंट की चपेट में आने से 52 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. घटना के बाद बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में
भर्ती कराया गया. जहां 5 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी म‍िलते ही बच्‍चों के परिवारीजन स्‍कूल की तरफ भागे. आननफानन बच्‍चों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. समय पर लाइन ट्र‍िप हो जाने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया. मौके पर बड़ी संख्‍‍‍या में ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. इस मामले में बलरामपुर के डीएम ने लाइनमैन को बर्खास्त कर दिया हैं.



जानकारी के मुताबिक उतरौला तहसील क्षेत्र के नयानगर विशुनपुर प्राथमिक विद्यालय भवन में करंट उतरने से 52 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बच्चों का इलाज के ल‍िए एक निजी व सरकारी अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि स्कूल की छत पर हाइटेंशन तार के टूट कर गिरने से हुई घटना.primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet


Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/