*_69000 शिक्षक भर्ती में 40/45 प्रतिशत उत्तीर्ण अंक के विरुद्ध उत्तर प्रदेश सरकार का प्रयागराज खंडपीठ में दाखिला:-_*
*®टीम रिज़वान अंसारी*
69000 शिक्षक भर्ती में 40/45 प्रतिशत उत्तीर्ण अंक के विरुद्ध शासन ने एक स्पेशल अपील *State of u.p. Through Special Secretary Basic Education, Govt. Of U.P. Lucknow & Others V/S Reena Singh & Others* प्रयागराज ज्यूरिसडिक्शन में दाखिल कर दी है। चूंकि प्रयागराज के जजमेंट में शून्य पासिंग मॉर्क का जिक्र था,लखनऊ पीठ के जजमेंट में 40/45 को बहाल किया था। इसी अनक्लेरिटी के इंटरप्रिटेशन के लिए सरकार ने मौके का फायदा उठाते हुए प्रयागराज में अपील फ़ाइल कर दी है। *सरकार न तो शून्य पासिंग मॉर्क चाहती है न ही 40/45 चाहती है। सरकार 60/65 को किसी भी तरह बहाल करवाना चाहती है। ऐसा जिक्र उनकी स्पेशल अपील की प्रेयर में उल्लिखित है।*
टीम रिज़वान अंसारी की इस अपील पर पिछले कुछ दिनों से नजर है। इसी परिप्रेक्ष्य में प्रयागराज के मुख्य पैरविकारों से और अपने वकीलों से इस विषय पर विधिवत चर्चा हुई। प्रोसिडिंग के अनुसार प्रयागराज के पैरविकारों को यदि टीम की जरूरत पड़ी तो टीम उनको आवश्यक विधिक दस्तावेज, प्रमुख सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट और विधिक जानकारी उपलब्ध करा देगी। जिससे 69000 शिक्षक भर्ती में 40/45 हमेशा के लिए अमर हो जाये।।
*★लड़ने वाले ही जीतते हैं।।*
®टीम रिज़वान अंसारी।।
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)
(रजि0)
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
*®टीम रिज़वान अंसारी*
69000 शिक्षक भर्ती में 40/45 प्रतिशत उत्तीर्ण अंक के विरुद्ध शासन ने एक स्पेशल अपील *State of u.p. Through Special Secretary Basic Education, Govt. Of U.P. Lucknow & Others V/S Reena Singh & Others* प्रयागराज ज्यूरिसडिक्शन में दाखिल कर दी है। चूंकि प्रयागराज के जजमेंट में शून्य पासिंग मॉर्क का जिक्र था,लखनऊ पीठ के जजमेंट में 40/45 को बहाल किया था। इसी अनक्लेरिटी के इंटरप्रिटेशन के लिए सरकार ने मौके का फायदा उठाते हुए प्रयागराज में अपील फ़ाइल कर दी है। *सरकार न तो शून्य पासिंग मॉर्क चाहती है न ही 40/45 चाहती है। सरकार 60/65 को किसी भी तरह बहाल करवाना चाहती है। ऐसा जिक्र उनकी स्पेशल अपील की प्रेयर में उल्लिखित है।*
टीम रिज़वान अंसारी की इस अपील पर पिछले कुछ दिनों से नजर है। इसी परिप्रेक्ष्य में प्रयागराज के मुख्य पैरविकारों से और अपने वकीलों से इस विषय पर विधिवत चर्चा हुई। प्रोसिडिंग के अनुसार प्रयागराज के पैरविकारों को यदि टीम की जरूरत पड़ी तो टीम उनको आवश्यक विधिक दस्तावेज, प्रमुख सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट और विधिक जानकारी उपलब्ध करा देगी। जिससे 69000 शिक्षक भर्ती में 40/45 हमेशा के लिए अमर हो जाये।।
*★लड़ने वाले ही जीतते हैं।।*
®टीम रिज़वान अंसारी।।
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)
(रजि0)
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/