69000 शिक्षक भर्ती हाइकोर्ट इलाहाबाद अपडेट by रीना सिंह

*69000 शिक्षक भर्ती हाइकोर्ट इलाहाबाद(*

************************
*अपडेट by रीना सिंह*
     दिनाक--14-07--219
प्रिय ,
       साथियो
     जैसा कि आपलोग जानते है की up सरकार ने फिर से एक बार हमलोगों को भर्ती से बाहर करने के लिए *हाइकोर्ट इलाहाबाद* की डिवीजन बेंच में अपील कर दी है । जब कि इसके पहले वह लखनऊ में सुनवाई भी हो चुकी है ।यह सिर्फ और सिर्फ उसकी कुटिल चाल है कि लखनऊ से तो आशाएं नही दिख रहा हो सकता है इलाहाबाद से शिक्षामित्रों को भर्ती में 60 65 के माध्य्म से बाहर करने की मंशा पूर्ण हो जाय । साथियो  *ईश्वर ने चाहा तो इनके मंसूबे पूरे नही होगे  हमने अपने सीनियर एडवोकेट मा श्री अशोक खरे जी को हायर कर लिया है* कल हम उन्हें आवश्यक पेपर जो उनको चाहिए उपलब्ध कराएंगे बाकी कोर्ट की सारी औप चरिकताये  उनके द्वारा पूरी की जा चुकी है । संभवतः मंगलवार को सुनवाई हो  ये कल ही क्लियर होगा ।लेकिन हम तैयार है सुवाई के लिए मा खरे साहब आश्वस्त है कि डिवीजन में भी हम आपलोगो का पक्ष मजबूती से रखेगे *ईश्वर ने चाहा तो आपलोग सफल होंगे*  इसलिए हमारी आपलोगो से अपील है कि किसी को  अनावश्यक चंदा न दे हम लड़ रहे है । कई जनपदों से फोन आ रहे है कि बहनजी खाता न जारी  करे हमलोग सहयोग करेंगे  *मैं उनलोगों को कहना चाहती हूं कि हम कोई खाता नही जारी करेंगे अभी हम अपने पुराने साथियो के साथ लड़ रहे है जब कमजोर पड़ेंगे तो आपलोगो को बताएंगे*  आपलोग किसी को चंदा न दे  और ईश्वर से प्रार्थना करे कि हमलोग सफल हो ।
      इन्ही अपेक्षाओं के साथ आपकी बहन ।

          *रीना सिंह*
जिलाध्यक्ष  /  प्रा  सचिव
आ समा शिक्षक वेल एसो प्रतापगढ़
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/