अनुपस्थित प्रधानाध्यापिका सहित 6 का वेतन रोका

परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक स्तर सुधारने का भले ही प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा हो, लेकिन शिक्षकों की लेटलतीफी बदस्तूर जारी है। बुधवार को कमालगंज क्षेत्र के तीन स्कूलों में निरीक्षण के दौरान सीडीओ को प्रधानाध्यापिका समेत 6 टीचर अनुपस्थित मिले। इस पर सीडीओ ने उनका वेतन रोकने के साथ खंड शिक्षा अधिकारी व एनपीआरसी से भी स्पष्टीकरण तलब किया है।
मुख्य विकास अधिकारी डा.राजेंद्र पैंसिया बुधवार को सुबह 7.50 बजे प्राथमिक विद्यालय रजीपुर पहुंच गए। इस दौरान स्कूल में ताला जड़ा मिला। प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी चौहान, सहायक अध्यापिका सीमा व शिक्षामित्र संगीता यादव अनुपस्थित थीं।
इस पर उन्होंने तीनों का एक दिन का वेतन रोकते हुए बीएसए को शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सुबह 7.55 बजे सीडीओ पूर्व माध्यमिक विद्यालय कतरौली पट्टी पहुंचे। वहां सहायक अध्यापिका स्मिता राठौर, निशा सिंह व अनुदेशक मुकुंद पालीवाल गैरहाजिर मिले।
यहां भी तीनों का एक दिन का वेतन रोक दिया। प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम कतरौली पट्टी में सहायक अध्यापिका रागिनी सक्सेना विलंब से स्कूल पहुंचीं। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बीएसए को शिक्षिका से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के साथ विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने बीएसए को निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन रोकें। इसके साथ ही नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण लेने के साथ उन्हें एक सप्ताह में अपनी संस्तुति रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करें। जिससे विभागीय कार्रवाई तय की जा सके। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी व एनपीआरसी को सही ढंग से जिम्मेदारी का निर्वहन न करने के मामले में नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/