Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मौज में शिक्षक, अंधकार में बच्चों का भविष्य

सिद्धार्थनगर : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा धड़ाम है। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कहीं स्कूल में ताला बंद है, तो कहीं गुरुजी छुट्टी पर मौज काट रहे हैं। नामांकन के सापेक्ष एक चौथाई बच्चे भी उपस्थित नहीं हो रहे, जबकि गुणवत्ता को लेकर ढिढोरा पीटा जा रहा है।
मिड-डे-मील कमाई का जरिया बन गई है। जांच के नाम पर कोरम पूरा किया जा रहा है। ऐसा ही नजारा बुधवार को विद्यालयों में देखने को मिला। समय 11 : 15 बजे
प्राथमिक विद्यालय मेहनौली में प्रधानाध्यापक चंद्र कमल त्रिपाठी कमरे में कुछ बच्चों में जूता-मोजा वितरण कर रहे थे। दूसरे कमरे में सहायक अध्यापिका सुमन सिंह बैठी थीं। आठ-दस बच्चे कमरे में घूम रहे थे। सहायक अध्यापक अवनीश वर्मा व शिक्षमित्र अनिल कुमार मौर्य नहीं थे। प्रधानाध्यापक ने बताया कि अवनीश वर्मा वेतन बिल जमा करने गए हैं। शिक्षामित्र आज छुट्टी पर हैं।
पंजीकृत 101 के सापेक्ष 20 बच्चे ही दिखे। प्रधानाध्यापक के अनुसार 41 बच्चे उपस्थित हैं। बाकी जूता-मोजा रखने घर चले गए। छात्र विजय विश्वकर्मा ने बताया कि भोजन में तहरी मिला है। स्कूल में दो कक्ष है। पुराना मकान निष्प्रयोज्य हो चुका है। पुराने मकान में सड़क निर्माण करने वाले मजदूरों का डेरा है। जिनके शोरगुल से पठन-पाठन बाधित हो रहा है। विद्यालय में बाउंड्रीवाल भी नहीं है। समय 11 : 45 बजे
प्राथमिक विद्यालय महादेवा नानकार में सहायक अध्यापिका कैसर जहां कमरे में बैठी थीं। कुछ बच्चे पढ़ रहे थे तो कुछ खेलने में मशगूल थे। इंचार्ज अध्यापिका उपासना मलिक व महिला शिक्षामित्र पंकज सिंह विद्यालय में मौजूद नहीं थे। सहायक अध्यापिका कैसर जहां ने बताया की इंचार्ज अध्यापिका एक जुलाई से ही नहीं आ रहीं हैं। वह 23 जुलाई को मेरे मोबाइल पर एक जुलाई से 30 जुलाई तक बाल देखभाल अवकाश का प्रार्थना पत्र भेजा है। सहायक अध्यापिका ने बताया कि इंचार्ज अध्यापिका के नहीं आने पर किसी ने इसकी शिकायत बीईओ से की गई है। बीईओ साहब ने जांच कर उन्हें आठ जुलाई तक रजिस्टर में अनुपस्थित दर्ज किया गया है।
महिला शिक्षामित्र पंकज सिंह भी 22 जुलाई से 15 दिन के लिए छुट्टी पर हैं। उपस्थिति रजिस्टर में इंचार्ज अध्यापिका दिसंबर 2018 से ही अनुपस्थित हैं। बच्चों ने बताया कि वह एक साल में कुल एक महीने ही स्कूल आई होंगी। शिक्षामित्र पृथ्वी पाल गांव में अभिभावकों से मिलने गए थे। पंजीकृत 70 के सापेक्ष 20 बच्चे उपस्थित थे। 14 नया नामांकन हुआ था। विद्यालय में शिक्षकों के अनुपस्थित के कारण नए बच्चे मदरसे में दाखिला ले लिए। भोजन नहीं बना था। बच्चों को नमकीन बिस्किट दिया गया। बाउंड्रीवाल नहीं है। स्कूल सड़क से सटा हुआ है। वाहनों से बच्चों की जान को खतरा रहता है। समय 12 : 35 बजे प्राथमिक विद्यालय मकरौड़ में ताला लटकता मिला। यहां दो शिक्षामित्र को मिला कर कुल छह शिक्षक तैनात हैं। प्रधानाध्यापक अलीहसन, सहायक अध्यापक पप्पू कुमार यादव, संजय विश्वकर्मा, अभिनव श्रीवास्तव शिक्षामित्र दिवाकर व कमलेश बहादुर में से कोई भी विद्यालय पर दिखाई नहीं दिया। कुछ अध्यापक निरंकुश हो गए हैं। विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।
सीपी गौड़, बीईओ शोहरतगढ़

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

latest updates

latest updates

Random Posts