फर्रुखाबाद में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की बीएड की फर्जी
डिग्री से बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी करने वाले 16 शिक्षकों को बर्खास्त
कर दिया गया है। एसआईटी जांच में इनकी डिग्री फर्जी पाई गई थी। इन सभी के
खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने और अभी तक दिए गए वेतन की रिकवरी करने का आदेश
खंड शिक्षा अधिकारी को दिया है।
एटा जिले के खिरिया नगला शाह निवासी सीमा राठौर, नगला योता दरगाह निवासी
श्रीकृष्ण, मोहल्ला सुम्मेरचंद्र निवासी मनोज कुमार मिश्रा, काजीनील कोठी
निवासी मनोज कुमार, कासगंज के ढोड़पुर राजा का रामपुर निवासी हरनाथ सिंह,
फर्रुखाबाद जिले के गांव बरखेड़ा निवासी राघवेंद्र प्रताप सिंह हैं।
मुजफ्फरपुर पट्टी निवासी गया प्रसाद, दत्तू नगला कायमगंज निवासी जितेंद्र सिंह, झब्बूपुर कायमगंज निवासी विजय सिंह, अमरापुर सिलसंडा निवासी सुधीर कुमार, इमादपुर केशन बरखिरिया निवासी अवधेश सिंह, कंधरापुर निवासी अनुरोध कुमार, फिरोजाबाद जिले के एका निवासी अवनीश कुमार, मैनपुरी जिले के जीटीरोड बाईपास बेवर निवासी अमित सिंह, धौवा एलाऊ मैनपुरी निवासी शालिनी पाल, पंजाबी कालोनी मैनपुरी निवासी अजय सिंह ने वर्ष 2010 के बाद निकली शिक्षक भर्ती में शामिल हुए थे।
इन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की बीएड डिग्री लगाई थी। आगरा विश्वविद्यालय से जारी बीएड डिग्री फर्जी डिग्री से नौकरी पाने की उच्च न्यायालय में रिट की गई। हाईकोर्ट के आदेश पर एसआईटी ने जांच की तो इन शिक्षकों की बीएड डिग्री फर्जी निकली। जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए रामसिंह ने इन सभी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है।
मुजफ्फरपुर पट्टी निवासी गया प्रसाद, दत्तू नगला कायमगंज निवासी जितेंद्र सिंह, झब्बूपुर कायमगंज निवासी विजय सिंह, अमरापुर सिलसंडा निवासी सुधीर कुमार, इमादपुर केशन बरखिरिया निवासी अवधेश सिंह, कंधरापुर निवासी अनुरोध कुमार, फिरोजाबाद जिले के एका निवासी अवनीश कुमार, मैनपुरी जिले के जीटीरोड बाईपास बेवर निवासी अमित सिंह, धौवा एलाऊ मैनपुरी निवासी शालिनी पाल, पंजाबी कालोनी मैनपुरी निवासी अजय सिंह ने वर्ष 2010 के बाद निकली शिक्षक भर्ती में शामिल हुए थे।
इन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की बीएड डिग्री लगाई थी। आगरा विश्वविद्यालय से जारी बीएड डिग्री फर्जी डिग्री से नौकरी पाने की उच्च न्यायालय में रिट की गई। हाईकोर्ट के आदेश पर एसआईटी ने जांच की तो इन शिक्षकों की बीएड डिग्री फर्जी निकली। जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए रामसिंह ने इन सभी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है।