69000 शिक्षक भर्ती की महत्त्वपूर्ण सुनवाई का केस स्टेटस 20.11.2019 शो हो रहा है, बाकी लिस्ट आने पर

69000 शिक्षक भर्ती की महत्तवपूर्ण सुनवाई का केस स्टेटस 20.11.2019 शो हो रहा है।
जिसकी सुनवाई जस्टिस मा पंकज जायसवाल सर व जस्टिस इरशाद सर की बेंच मे होगी जिसकी लिस्ट सम्भवतः आज शाम तक आ जायेगी।

सभी साथियो से अनुरोध है न्यायिक प्रक्रिया पर विश्वास रखते हुये  धैर्य बनाये रखे।
टीम बहराइच पूरी तरीके से अपने केस मे मजबूत है विरोधियो की बहस का जबाब टीम के विद्वान अधिवक्ता डा एल पी मिश्रा सर अपना समय आने पर देंगे तथा विजय श्री हासिल करेंगे।
20 तारीख की हड़ताल की सूचना अभी तक अवध बार एशोसियन मे कोई भी सूचना प्राप्त नही है।
समय का इन्तजार करना सर्वोपरि है।

UPTET news