माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने दुग्ध प्रकरण में फसाया गया निर्दोष शिक्षामित्र के प्रार्थना को स्वीकार करते हुए संबंधित अधिकारियों को तलब होने का दिया आदेश

माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने दुग्ध प्रकरण में फसाया गया निर्दोष शिक्षामित्र के प्रार्थना को स्वीकार करते हुए संबंधित अधिकारियों को तलब होने का दिया आदेश।
-_____________________
(वकील खान)सोनभद्र।जनपद सोनभद्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय सलईबनवा में अवैधानिक रूप से किया गया सम्बद्ध शिक्षामित्र को 1 लीटर दुग्ध में पानी मिलाकर 81 बच्चों को पिलाने के आरोप में फर्जी तरीके से फसाया गया था निर्दोष शिक्षामित्र थक हार कर *सीनियर अधिवक्ता  अनुराग प्रताप सिंह* के माध्यम से माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद का दरवाजा खटखटाया था माननीय न्यायालय ने शिक्षामित्र के प्रार्थना को स्वीकार करते हुए संबंधित अधिकारियों को तलब होने का दिया आदेश ।1-प्रिंसिपल सेक्रेटरी बेसिक शिक्षा लखनऊ उ0प्र0सरकार(2)डायरेक्टर मिड डे मील उत्तर प्रदेश सरकार(3)जिलाधिकारी सोनभद्र(4)जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र(5)फाइनेंस और अकॉउंट ऑफिसर बेसिक शिक्षा सोनभद्र(6)खण्ड शिक्षा अधिकारी चोपन-सोनभद्र(7)न्याय पंचायत प्रभारी कोटा चोपन सोनभद्र।(8)हेडमास्टर मास्टर उच्च प्राथमिक विद्यालय सलई बनवा चोपन सोनभद्र।(9)इंचार्ज हेडमास्टर उच्च प्राथमिक विद्यालय सलई बनवाचोपन सोनभद्र।को पार्टी बनाया गया है।आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन सोनभद्र के जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि संगठन निर्दोष शिक्षामित्र को न्याय पाने व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होने तक  जिले से लेकर कोर्ट तक संघर्ष करता रहेगा।