69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए अब तक एक लाख 28 हजार आवेदन, संशोधन का मोका नहीं मिला तो आवेदन से वंचित होंगे हजारों अभ्यर्थी:- परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई निर्धारित की गई है।
रविवार तक एक लाख 28 हजार अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं। मोबाइल नंबर संशोधन को लेकर अब तक पेच फंस हुआ है। अभ्यर्थी रोज बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन इस मामले में अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास केवल दो दिन का समय बाकी है। अगर इस दौरान उन्हें मोबाइल नंबर संशोधन का मौका नहीं मिलता है तो हजारों अभ्यर्थी आवेदन से वंचित रह जाएंगे।
रविवार तक एक लाख 28 हजार अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं। मोबाइल नंबर संशोधन को लेकर अब तक पेच फंस हुआ है। अभ्यर्थी रोज बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन इस मामले में अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास केवल दो दिन का समय बाकी है। अगर इस दौरान उन्हें मोबाइल नंबर संशोधन का मौका नहीं मिलता है तो हजारों अभ्यर्थी आवेदन से वंचित रह जाएंगे।
69 हजार शिक्षक भर्ती में एक लाख 44 हजार अभ्यर्थियों को न्यूनतम अर्हता अंक मिले हैं। ये सभी सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग से पहले ऑनलाइन आवेदन के लिए पात्र हैं लेकिन आवेदन की प्रक्रिया तभी पूरी की जा सकती है, जब अभ्यर्थी के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। आवेदन फॉर्म डेढ़ साल पहले भरे गए थे और अभ्यर्थियों ने उसी फॉर्म में मोबाइल नंबर की जानकारी भी दी थी। इस बीच तमाम अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर बदल गए। ऐसे में अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर में ओटीपी की जानकारी नहीं आ रही हैं और अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।
पिछली 68500 शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों को मोबाइल नंबर संशोधन का मौका दिया गया था लेकिन इस बार अभ्यर्थियों को इससे वंचित कर दिया गया गया है। ऑनलाइन आवेदन के लिए निर्धारित समय सीमा पूरी होने में केवल दो दिन बाकी रह गए हैं। अगर इस मसले पर कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में सफल होने के बावजूद नौकरी से वंचित रह जाएंगे।