Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ऑनलाइन छात्र-छात्राओं के नामांकन पर जोर दे रहा बेसिक शिक्षा विभाग: फतेहपुर

ऑनलाइन नामांकन पट जो दे रहा विभाग फतेहपुर। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लम्बे समय से चल रहे देश व्यापी लॉकडाउन के कारण बंद चल रहे परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था की गई है वहीं अब नए बच्चों के नामांकन भी ऑनलाइन किए जा रहे हैं।
बीएसएफ के निर्देश पर जिले के विभिन्न ब्लॉकों के करीब ढाई सौ विद्यालयों ने आनलाइन नामांकन कर रहे हैं। लॉकडाउन में बंद चल रहे 

प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में छात्र छात्राओं के नए प्रवेश के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की जा रही है। विद्यालय द्वारा अपने गांव के क्षेत्र के अभिभावकों का ग्रुप बना कर उसमें अपने पाल्यों का नामांकन कराने के लिए जोर दे रहे हैं। जिले के 13 ब्लॉकों के करीब ढाई सौ से अधिक विद्यालयों ने यह प्रक्रिया अपनाते हुए नए बच्चों का प्रवेश कर रहे है। साथ ही सभी पुराने बच्चों के साथ सोशल ग्रुप में जोड़कर आनलाइन शिक्षा भी दे रहे हैं। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य परियोजना विभाग से प्रतिदिन शिक्षा माडयूल आ रहे हैं। जिन्हें विद्यालयों के ग्रुप में भेजे जाते हैं। जिसके तहत विद्यालय के शिक्षक बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दे रहे हैं। अभी चौथे चरण का लॉक डाउन चल रहा है ऐसे में नए बच्चों के विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन ही व्यवस्था की गई है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts