बेसिक स्कूल के शिक्षकों ने मांगा उपार्जित अवकाश

लखनऊ। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों में ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का आदेश अब विवाद का
कारण बन रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद ने ऑनलाइन कक्षाओं को पढ़ाई का आवश्यक भाग बनाने के लिए 30 जून तक इन कक्षाओं को जारी रखने का आदेश जारी किया है।
शिक्षकों ने मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री को पत्र लिख कर पूछा है कि क्या उन्हें इसके बदले उन्हें उपार्जित अवकाश दिया जाएगा। शिक्षकों को 40 दिन की गर्मी की छुट्टियां दी जाती हैं।

सरकारी प्राइमरी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 21 मई से 30 जून तक होती हैं लेकिन लॉकडाउन के कारण सभी सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं को जारी रखने के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में प्रेरणा पोर्टल पर प्रतिदिन पाठ्यक्रम और पढ़ाई के लिए कंटेंट दिया जा रहा है।

UPTET news