प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के निरीक्षण के लिए शासन के निर्देश पर जिले के सभी खंड शिक्षाधिकारियों को सोमवार को गाड़ी उपलब्ध कराई गई।
बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि सभी ब्लॉकों और नगर क्षेत्र के खंड शिक्षाधिकारियों को एक-एक गाड़ी उपलब्ध कराई गई है। साथ ही खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय के लिए भी एक वाहन आवंटित हुआ है। इसके लिए टेंडर जारी करते हुए प्रक्रिया पूरी की गई। खंड शिक्षाधिकारियों का मूल काम स्कूलों का निरीक्षण कर शैक्षणिक गुणवत्ता बेहतर करना है लेकिन गाड़ी नहीं होने के कारण निरीक्षण का काम ठीक से नहीं हो पाता था। इसे देखते हुए वर्तमान सरकार ने गाड़ियां उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था।
बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि सभी ब्लॉकों और नगर क्षेत्र के खंड शिक्षाधिकारियों को एक-एक गाड़ी उपलब्ध कराई गई है। साथ ही खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय के लिए भी एक वाहन आवंटित हुआ है। इसके लिए टेंडर जारी करते हुए प्रक्रिया पूरी की गई। खंड शिक्षाधिकारियों का मूल काम स्कूलों का निरीक्षण कर शैक्षणिक गुणवत्ता बेहतर करना है लेकिन गाड़ी नहीं होने के कारण निरीक्षण का काम ठीक से नहीं हो पाता था। इसे देखते हुए वर्तमान सरकार ने गाड़ियां उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था।