ऑनलाइन शिक्षा से वंचित रह गए युवाओं का एक साल बर्बाद : अखिलेश

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यदि भाजपा की रुढ़िवादी सरकार वैज्ञानिक दृष्टिकोण के खिलाफ दुराग्रह न रखते हुए समाजवादी पार्टी की लैपटाप बांटने की दूरदर्शी योजना जारी रखती तो कोरोना के लाकडाउन पीरियड में शिक्षा गांव-गांव तक पहुंचती।


अखिलेश यादव ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि गांव-देहात में रहने वाले तमाम छात्र स्मार्टफोन और लैपटाप के अभाव में आनलाइन शिक्षा से वंचित रह गए। भाजपाई गलती से युवाओं का एक साल बर्बाद हो गया। अब इसका जवाब तो नई पीढ़ी अगले चुनाव में ही देगी। समाजवादी सरकार ने अपराध नियंत्रण के लिए यूपी डायल 100 सेवा शुरू की थी। इसके लिए अत्याधुनिक वाहनों की व्यवस्था की गई थी ताकि वे घटनास्थल पर जल्द से जल्द पहुंच सके।


भाजपा राज में पुलिस का चक्का गरीब किसान की सब्जी रौंदने का काम कर रहा है। प्रयागराज के घूरपुर सब्जीमंडी में पुलिस का शर्मनाक कृत्य दिखा है।

UPTET news