69000 शिक्षक भर्ती सुप्रीम कोर्ट लाइव कोर्ट अपडेट, पल-पल की अपडेट के लिए लिंक को रिफ्रेश करें
👉आज सुप्रीम कोर्ट मेंं virtual कोर्ट 1 में आइटम न. 3 में होगी सुनवाई।
69000 शिक्षक भर्ती सुप्रीम कोर्ट लाइव कोर्ट अपडेट
👉आज मा०सर्वोच्च न्यायालय में 69000 शिक्षक भर्ती की महत्वपूर्ण सुनवाई
👉69000 शिक्षक भर्ती में पासिंग अंक विवाद मुद्दे को लेकर योजित याचिकाओं की सुनवाई आज मा०सर्वोच्च न्यायालय की वर्चुअल कोर्ट नम्बर- 1, मा० जस्टिस यू०यू०ललित, मा०जस्टिस मोहन एम० शांतानगौदर, मा०जस्टिस विनीत शरण की वृहद पीठ में आइटम नम्बर-3 से स्टार्ट होगी। आज टीम की 02 स्पेशल अपील डायरेक्शन पर क्रमशः आइटम नम्बर-3 एवं आइटम नम्बर-6 पर सुनवाई सुनिश्चित है।
*👉कोर्ट की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। कोर्ट 11 बजे से बैठेगी।*
टीम अपने अथक परिश्रम से पिछले कई दिनों से केस की तैयारी करवा रही है। जिसके फलस्वरूप हम जीत के प्रति पूर्णतया आश्वस्त हैं।
*आज टीम की तरफ से निम्न वकीलों का पैनल एपियर होगा....*
⬇️
★★भारत में सर्विस मामलों के सर्वश्रेष्ठ सीनियर एडवोकेट एवं पूर्व अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया - *_श्री गोपाल सुब्रमण्यम_*
★★एकेडमिक मामलों में महारथ हासिल किए टॉप मोस्ट सीनियर एडवोकेट - *_श्री राकेश द्विवेदी_*
★★सॉलिड आर्गुमेंट के लिए माने जाने वाले एवं हरियाणा चंडीगढ़ उच्च न्यायालय के रिटायर्ड न्यायधीश एवं टॉप मोस्ट सीनियर एडवोकेट - *_श्री पी०एस०पटवालिया_*
★★यू०पी०बेसिक एजुकेशन एवं RTE एक्ट/NCTE एक्ट के विधि-विशेषज्ञ कॉउंसिल - *श्री आर०के०सिंह*
📚उपरोक्त सभी अधिवक्ताओं की ब्रीफिंग/कॉन्फ्रेंसिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है।