टीजीटी-पीजीटी 2016 के चयनितों को कालेज आवंटित

प्रयागराज : प्रदेश के एडेड माध्यमिक कालेजों के रिक्त पदों पर चयनितों को जल्द नियुक्ति मिलेगी। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने 2016 के चयनितों को कालेज आवंटन की प्रक्रिया शुरू की है। सूची वेबसाइट पर हैं। उप सचिव नवल किशोर ने कहा, टीजीटी में जिन आठ विषयों का पैनल घोषित हुआ, का आवंटन 28 फरवरी, 18 मार्च व 21 मई 2020 को किया था। प्रवक्ता के 19 विषयों का आवंटन 28 फरवरी, 18 व 19 मार्च 2020 को किया था।



विषयों का कालेज आवंटन : प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक 2016 उर्दू, सिलाई, गृह विज्ञान, संगीत गायन, संगीत वादन, बांग्ला, वाणिज्य व कृषि हैं।

पीजीटी के इन विषयों का आवंटन : प्रवक्ता के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, वाणिज्य, उर्दू, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, कृषि, संगीत गायन, संगीत वादन, मनोविज्ञान, सैन्य विज्ञान, तर्कशास्त्र व गृहविज्ञान हैं।