Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 शिक्षक भर्ती से सम्बंधित सभी मामलों की सुनवाई 15 जुलाई को

🔘News At A Glance

*69000 शिक्षक भर्ती से सम्बंधित सभी मामलों की सुनवाई 15 जुलाई को*

मा०सुप्रीम कोर्ट में 69000 शिक्षक भर्ती से सम्बंधित सभी मामलों की सुनवाई *15 जुलाई को मा० जस्टिस यू०यू०ललित एवं मा० जस्टिस मोहन एम० शान्तानगौडर की खण्डपीठ में नियत हो चुकी है। ये सुनवाई भी वर्चुअल कोर्ट में ही होगी।*

टीम की तरफ से दाखिल *सूबेदार सिंह & ors., रमाकांत & ors. की सुनवाई क्रमशः आइटम नम्बर-13 और आइटम नम्बर-17* पर फिक्स हो चुकी है। इसके अलावा *श्याम जी भारती की याचिका भी 15 जुलाई की सप्लीमेंट्री में फिक्स हो जाएगी।* उपरोक्त याचिकाओं में जितनी भी IA दाखिल हुई हैं सभी सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होकर कॉज लिस्ट में मेंशन है।

टीम की तरफ से रेजॉइंडर पर कार्य चल रहा है। सोमवार तक काउंटर के प्रत्युत्तर में रेजॉइंडर भी दाखिल कर दिया जाएगा। सभी सीनियर अधिवक्ताओं को डेट & लिस्टिंग के बारे इन्फॉर्म कर दिया गया है। *सभी की ब्रीफिंग/कॉन्फ्रेंसिंग का दौर सोमवार से युद्धस्तर पर स्टार्ट हो जाएगा।*

जल्द ही वकीलों के सम्पूर्ण पैनल की रिपोर्ट के साथ हाजिर होंगे।

💥आपके संघर्ष की साथी🤺
*•••द लायंस टीम*

Post a Comment

0 Comments

Random Posts