बाढ़ राहत शिविरों में बच्चों को पढ़ाएंगे शिक्षक, शासनादेश जारी

लखनऊ : बाढ़ और बारिश से बचाव के लिए स्थापित होने वाले राहत शिविरों में न सिर्फ बच्चों के खेलने और पढ़ने की समुचित व्यवस्था होगी बल्कि उन्हें पढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग से शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। बाढ़ से बचाव व राहत कार्यो के प्रबंधन के लिए अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार की ओर से शुक्रवार को सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को शासनादेश जारी किया गया है।

शासनादेश के मुताबिक राहत शिविरों में शरणार्थियों के लिए मनोरंजन कक्ष/स्थल चिह्नित कर उसमें टेलीविजन, रेडियो और समाचार-पत्र आदि की व्यवस्था की जाए। साफ-सुथरे बिस्तर, तकिया, चादर, चारपाई व पंखे आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। स्वच्छ व पोषणयुक्त ताजा भोजन प्रतिदिन दो बार दिया जाए।